तो क्या एक्स ब्वाॅयफ्रेंड ने लीक की थी कमल हासन की बेटी अक्षरा की आपत्तिजनक तस्वीरें
हाल ही में साउथ के जाने माने एक्टर कमल हासन की बेटी अक्षरा की पर्सनल तस्वीरें वायरल हो गई थीं। इसलिए अक्षरा ने इस मामले को पुलिस में दर्ज करा दिया था। अब इस मामले में कई नए खुलासे हुए हैं...
features@inext.co.in KANPUR: कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन की प्राइवेट फोटो लीक होने के मामले में पुलिस की जांच में एक नई बात सामने आई है। वर्सोवा पुलिस का कहना है कि अक्षरा ने अपने यह प्राइवेट फोटो बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी के साथ शेयर की थीं।
तस्वीरों को 2013 में तनुज के साथ शेयर किया गया था
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन तस्वीरों को 2013 में तनुज के साथ शेयर किया गया था इसलिए संभव है कि उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा जाए। हालांकि, तनुज ने बताया है कि पुलिस ने उनसे किसी तरह का कोई संपर्क नहीं किया है। उन्होंने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन मेरे पास इस तरह की फोटोज थी ही नहीं।कमल हासन की बेटी ने पर्सनल तस्वीरें लीक होने पर दर्ज कराया केस, अब झेलनी पड़ रहीं ये तकलीफेंकमल हासन की बेटी की पर्सनल तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक, करते दिखीं ये काम