फ‍िल्‍म 'धर्म संकट में' के बाद अब एक और फ‍िल्‍म विवादों के घेरे में फंसती जूझती नजर आ रही है. यह फ‍िल्‍म है एक्‍टर कमल हासन स्‍टारर 'उत्‍तमा विलेन'. फ‍िल्‍म को लेकर विश्‍व हिंदू परिषद VHP ने बवाल खड़ा कर दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं ये विवाद तो और भी बढ़ता नजर आ रहा है. दरअसल VHP के मोर्चे में एक मुस्लिम संगठन ने भी उनके साथ सुर में सुर मिलाने की ठान ली है.

क्या है जानकारी
जानकारी है इंडियन नेशनल लीग नाम के संगठन ने भी कमल हासन पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. आरोप लगाते हुए उन्होंने एक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है. संगठन की ओर से इसके सचिव एम नजीर ने चेन्नई में पुलिस कमिश्रर कार्यालय में इस बात को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि कमल हासन ने अपनी पिछली फिल्म 'विश्वरूपम' में भी मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत था. उस समय भी उन्होंने अपनी फिल्म में धर्म विरोध स्वर बुलंद किए थे.  
इस बार हिंदुओं की भावनाओं पर की चोट
उसी तरह इस बार भी वह अपनी फिल्म 'उत्तमा विलेन' में कुछ वैसा ही कर रहे हैं. इस बार वे हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर रहे हैं. संगठन की ओर से यह भी आरोप लगाया गया है कि कमल हासन सिर्फ सस्ती लोकप्रियता जुटाने के लिए यह सबकुछ कर रहे है. ताकि लोग इस तरह के विरोध के कारण को देखने के लिए उनकी फिल्म जरूर देखें.  
पाबंदी लगाने की उठाई मांग
VHP ने बीती 8 अप्रैल को पुलिस कमिश्रर को इससे संबंधित ज्ञापन देकर फिल्म पर पाबंदी लगाने की मांग उठाई थी. उन्होंने इस बात का दावा किया था कि इस फिल्म में भगवान विष्णु के अवतारों की भरसक आलोचना की गई है. इस तरह के मुद्दों को फिल्म में उठाने का आखिर क्या प्रायोजन हो सकता है. इससे लोगों में सिर्फ गुस्सा ही भड़कता है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma