लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम शुक्रवार को मारे गए हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के परिजनाें से आज मिले। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोषा दिलाया। वहीं सीएम योगी भी रविवार को पीड़ित परिवार से मिल सकते हैं।

कानपुर। कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने मृत कमलेश तिवारी के परिवार से उनके पैतृक निवास सीतापुर के मुहम्मदाबाद में मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना बंधाते हुए न्याय दिलाने की बात कही। कमलेश तिवारी के परिवार से मुलाकात के बाद लखनऊ कमिश्नर ने कहा कि रिश्तेदारों की मांगों को ध्यान में रखा है। न्यूज एजेंसी के ट्वीट के मुताबिक कमिश्नर ने कहा कमलेश के परिजनों को सुरक्षा दी जाएगी।
सीएम योगी कल पीड़ित के परिवार से मुलाकात करेंगे
वहीं सीएम योगी के साथ उनकी बैठक तय हो रही है। हम उनके लिए एक सरकारी आवास की सिफारिश कर रहे हैं। इसके साथ ही आत्मरक्षा के लिए उनके बड़े बेटे को एक लाइसेंस वेंपन दिया जाएगा। उसकी नौकरी के लिए भी सिफारिश की जाएगी। कमलेश तिवारी के परिजनों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी कल पीड़ित के परिवार से मुलाकात करेंगे।

Lucknow divisional commissioner after meeting the family of #KamleshTiwari, in Sitapur: A licensed weapon will be provided to the eldest son for self defence. He'll also be recommended for job. They'll be provided appropriate financial help.Investigation being done by a committee https://t.co/PV3lVyjvKk

— ANI UP (@ANINewsUP) October 19, 2019


3 लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ

वहीं यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश और गुजरात पुलिस की एक टीम ने 3 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। इनके नाम मौलाना मोहसिन शेख, फैजान, और खुर्शीद अहमद पठान हैं। उन्होंने कहा कि  हम गुजरात आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। गुजरात, बिजनौर, लखनऊ और आसपास के अन्य स्थानों पर भी जांच की जा रही है।
कमलेश तिवारी की उनके दफ्तर में  हत्या कर दी गई
बता दें कि शुक्रवार को लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की उनके दफ्तर में  हत्या कर दी गई। उनके शरीर में ज्यादातर वार धारदार हथियार या चाकू के निशान हैं। उन्हें एक गोली भी मारी गई थी। पोस्टमार्टम में उनके शरीर पर कई गहरे जख्मों के निशाने मिले हैं। उनके जबड़े में मारी गई गोली उनकी पीठ से बरामद हुई है, जिसे फॅरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया है।

 

 

Posted By: Shweta Mishra