कमलेश तिवारी हत्याकांड में यूपी पुलिस ने दो संदिग्धों की तस्वीरें जारी करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए 2.5 लाख रुपये का इनाम रखा। वहीं एसआईटी ने मर्डर केस में यूज की गई इनोवा गाड़ी बरामद कर उसे सीज कर दिया और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।


लखनऊ (एएनआई/आईएएनएस)।  हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में यूपी एसआईटी स्पेशल एजेंसी एसटीएफ के साथ काम कर रही है। मर्डर केस के तार गुजरात से जुड़े होने से वहां की पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है। यूपी पुलिस ने सोमवार को कथित रूप से शामिल दो संदिग्धों अशफाक और मोइनुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए 2.5 लाख रुपये का इनाम रखा है। इनकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी है। संदिग्धों की तस्वीरें और स्केच जारी किए


पुलिस ने दोनों संदिग्धों अशफाक और मोइनुद्दीन की तस्वीरें और उनके स्केच भी जारी किए हैं। एसटीएफ ने मर्डर केस में यूज की गई इनोवा गाड़ी भी सीज कर दी है। उसके ड्राईवर से पूछताछ की जा रही है। हमलावरों ने लखीमपुर के पलिया से शाहजहांपुर की यात्रा के लिए इनाेवा की बुकिंग की थी। सूत्रों के मुताबिक ड्राइवर ने खुलासा किया है कि कार को गुजरात में मालिक के एक रिश्तेदार ने 5,000 रुपये में बुक किया था। कई होटलों, लॉज और मदरसों में छापे मारे

ऐसा माना जाता है कि दोनों हमलावरों ने लखीमपुर से शाहजहांपुर तक ही इस कार में यात्रा की क्योंकि सीसीटीवी कैमरे में हमलावर बस स्टैंड की ओर जाते हुए भी देखे गए। एसआईटी ने सोमवार को दोनों अशफाक और मोइनुद्दीन की तलाश में कई होटलों, लॉज और मदरसों में छापे मारे, लेकिन उनका पता नहीं चला। आसपास के जिलों में भी तलाशी ली जा रही है और सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं को अलर्ट कर दिया गया है।नेपाल जाने की कोशिश कर सकते हैं हत्यारेहमलावरों को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वे नेपाल जाने की कोशिश कर सकते हैं। एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा हम उन्हें बाहर जाने से रोकने के लिए सभी कदम उठा रहे हैं। वे अभी भी शाहजहांपुर में छिपे हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम ने पड़ोसी पीलीभीत जिले के शेरपुर गांव के निवासी 28 वर्षीय फिरोज से भी पूछताछ की है। फिरोज के कथित तौर पर हत्यारोपी रशीद के साथ अच्छे संबंध है। 18 अक्टूबर को लखनऊ में हुई थी हत्या

बता दें कि हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्टूबर को लखनऊ में हुई थी। कमलेश तिवारी की दिन दहाड़े नृशंस हत्या की गई थी। हत्यारों ने एक दो नहीं बल्कि ताबड़तोड़ वार किये, जिससे यह लग रहा है कि कई वार से कमलेश की मौत की पुष्टि करना चाहते थे?  हालांकि, हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों पूछताछ हो रही है।

Posted By: Shweta Mishra