यूपी की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनकी पत्नी ने आत्मदाह की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर उनके पति को न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेंगी।


सीतापुर (उत्तर प्रदेश) (एएनआई) : लखनऊ नाका के खुर्शेदबाग में दिनदहाड़े बेखौफ हमलावरों द्वारा हिंदू महासभा नेता और हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की गोली मारकर हत्या के बाद से उनकी पत्नी का बुरा हाल है। कमलेश तिवारी की पत्नी किरण ने आत्मदाह करने की धमकी देते हुए अपने पति के लिए न्याय की मांग की है।किरण ने मृत पति के लिए न्याय की मांग कीकमलेश तिवारी का शव मुहम्मदाबाद में उनके पैतृक स्थान पर आने के बाद रोते हुए, उनकी पत्नी किरण ने अपने मृत पति के लिए न्याय की मांग की। उन्होंने रोते हुए संवाददाताओं से कहा, मैं अपने बच्चों के साथ यहीं पर आत्मदाह करूंगी।  उनके पति कमलेश तिवारी को हर दिन धमकी भरे फोन आते थे लेकिन प्रशासन ने इसको लेकर कार्रवाई नहीं की।दोनों बेटों के लिए सरकारी नौकरी की मांग


वहीं कमलेश के परिवार के एक अन्य सदस्य ने मांग की कि सरकार को कमलेश के दोनों बेटों के लिए एक सरकारी नौकरी और परिवार को सुरक्षा देनी चाहिए। वहीं सीएम योगी को परिवार से मिलने आना होगा वरना हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। कमलेश तिवारी की शुक्रवार को लखनऊ के नाका इलाके में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

वहीं हमलावर मौके से भागने में सफल रहेकमलेश तिवारी की हिंदू महासभा के पूर्व नेता थे और उन्होंने हिंदू समाज पार्टी की स्थापना की थी। हमला होने के तुरंत बाद उनको एक अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सांसे थम गई थीं। वहीं हमलावर मौके से भागने में सफल रहे। घटना स्थल पर एक रिवाल्वर भी बरामद हुई है। इस घटना के बाद उनके समर्थक भड़क उठे और जमकर हंगामा काटा। कुछ लोग कमलेश को मारने की धमकी दे रहे वहीं एक अन्य रिश्तेदार ने एएनआई को बताया कि कुछ लोग कमलेश को मारने की धमकी दे रहे थे। इसलिए हम पिछले दो साल से कमलेश और परिवार की सुरक्षा की मांग कर रहे थे। लेकिन सरकार और प्रशासन ने हमारी बात नहीं मानी। वहीं मृत कमलेश तिवारी की पत्नी किरण की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

Posted By: Shweta Mishra