उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े बेखौफ हमलावरों द्वारा हिंदू महासभा नेता और हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में गुजरात से 3 व्यक्ति हिरासत में लिए गए हैं। यूपी और गुजरात पुलिस की एक ज्वाइंट टीम ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

कानपुर।  हिंदू महासभा नेता और हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के शुक्रवार को लखनऊ में दिन दहाड़े हुए मर्डर में अब तक 3 लोग हिरासत में लिए जा चुके है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक यूपी के डीजीपी, ओपी सिंह ने बताया कि यूपी और गुजरात पुलिस की एक ज्वाइंट टीम ने 3 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। इनके नाम मौलाना मोहसिन शेख, फैजान, और खुर्शीद अहमद पठान हैं। वहीं दो अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया है।

UP DGP, OP Singh on #KamleshTiwariMurder:
A joint team of UP & Gujarat Police has detained 3 persons & interrogating them. Their names are Maulana Mohsin Sheikh, Faizan, & Khurshid Ahmed Pathan. Two other accused were also detained but released later, they are being monitored. pic.twitter.com/yqAEr1fN1P

— ANI UP (@ANINewsUP) October 19, 2019


जरूरत पड़ी तो हम उन्हें रिमांड में लेंगे

डीजीपी ओपी सिंह ने यह भी कहा कि शुरुआती पूछताछ में, हिरासत में लिए गए तीन लोगों की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है। जरूरत पड़ी तो हम उन्हें रिमांड में लेंगे, उन्हें यूपी लाएंगे और उनसे पूछताछ करेंगे। एफआईआर में दो लोगों  मौलाना अनवारुल हक और मुफ्ती नईम काजमी को साजिशकर्ता के रूप में नामित किया गया था। इनको भी हिरासत में लेकर पूछताछ हुई। गुजरात, बिजनौर, लखनऊ और अन्य स्थानों पर भी जांच की जांच जा रही है। हम गुजरात आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

UP DGP, OP Singh on #KamleshTiwariMurder: In the initial interrogation no criminal background of the three people, who have been detained, has been established yet. If needed, we will take them into remand, bring them to UP & question them. pic.twitter.com/HdAdYOIGYS

— ANI UP (@ANINewsUP) October 19, 2019


कमलेश की सुरक्षा के सभी इंतजाम थे

यूपी डीजीपी के मुताबिक फिलहाल किसी भी आतंकवादी संगठन का कोई कनेक्शन नहीं मिला है। हम सभी पहलुओं पर गौर कर कार्रवाई करेंगे। वहीं कमलेश तिवारी की सुरक्षा पर कहा सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए थे। उनको एक गनर और एक पुलिसकर्मी दिया गया था। पुलिस प्रशासन ने कोई ढिलाई नहीं बरती। बता दें कि नाका के खुर्शेदबाग में दिनदहाड़े बेखौफ हमलावरों ने कमलेश तिवारी की उनके दफ्तर में गोली मारने के बाद गला रेतकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर आराम से घटना स्थल से फरार हो गए।

Utar Pradesh DGP, OP Singh on #KamleshTiwariMurder: Prima Facie this was a radical killing, these people were radicalized by the speech that he (Kamlesh Tiwari) gave in 2015, but much more can come out when we catch hold of the remaining criminals. pic.twitter.com/ylR9l1wcJ2

— ANI UP (@ANINewsUP) October 19, 2019 

 

 

Posted By: Shweta Mishra