पाक टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कायदे-आजम ट्रॉफी गोल्ड लीग में बेहद शानदार प्रदर्शन किया. इसी प्रदर्शन के फल के रूप में विश्व कप टीम में उन्‍हें जगह मिल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो कामरान के लिए फ‍िलहाल इससे बड़ी खुशी का मौका और कोई दूसरा नहीं होगा.

क्या है जानकारी
जानकारी के अनुसार इंग्लैंड में पिछले साल खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से वनडे टीम से बाहर चल रहे कामरान अकमल अपनी टीम नेशनल बैंक की ओर से सुई नार्दर्न गैस के खिलाफ पांच दिवसीय फाइनल मैच जमकर खेले और मैच के चौथे दिन नाबाद 131 रन बनाए. उनकी इस पारी से उनकी टीम ट्रॉफी जीतने के करीब जा पहुंची है.
राष्ट्रीय चयनसमिति के अनुसार
राष्ट्रीय चयनसमिति के करीबी सूत्रों की मानें तो सुनने में आया है कि विश्व कप की अंतिम टीम के लिए कामरान के नाम पर विकेटकीपर के रूप में नहीं, बल्कि विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में विचार किया जाएगा. एक अन्य विकेटकीपर पेशावर के मुहम्मद रिजवान भी विश्व कप की टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं. उन्होंने फाइनल में 224 रन की पारी खेली है. गौरतलब है कि कामरान और रिजवान दोनों 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma