आईसीसी ने न्‍यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर के बॉलिंग एक्‍शन को अनवेलिड बताते हुये बैन लगा दिया है.


बॉलिंग एक्शन है संदिग्ध आईसीसी ने न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर केन विलियमसन के इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉलिंग करने पर तुरंत प्रभाव से बैन लगा दिया चूंकि एक स्वतंत्र जांच में उनके बॉलिंग एक्शन को अवैध पाया गया. कार्डिफ मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी में नौ जुलाई को किये गए विश्लेषण में पाया गया कि विलियमसन की अधिकांश गेंदें 15 डिग्री की निर्धारित सीमा से अधिक मुड़ती हैं. विलियमसन फिर से आकलन के लिये अपील कर सकते हैं. वह अवैध एक्शन के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट में बॉलिंग से प्रतिबंधित होने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर हैं. इससे पहले आईसीसी ने अवैध एक्शन के लिये इंडिया के हरभजन सिंह, इंग्लैंड के जेम्स कर्टले, वेस्टइंडीज के जर्मेन लासन और शेन शिलिंगफोर्ड, पाकिस्तान के शोएब मलिक और शब्बीर अहमद को निलंबित किया था. श्रीलंका के आफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके को हाल ही में निलंबित किया गया था.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari