कुछ समय पहले तक कंगना का करियर बुरी तरह से लड़खड़ाता हुआ नजर आ रहा था। पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'सिमरन' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी थी और उसी दौरान कंगना ने ऐलान कर दिया था कि वे किसी और निर्देशक के साथ काम नहीं करेंगी।

मुंबई (ब्यूरो)। कुछ समय पहले तक कंगना का करियर बुरी तरह से लड़खड़ाता हुआ नजर आ रहा था। पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'सिमरन' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह जा गिरी थी और उसी दौरान कंगना ने ऐलान कर दिया था कि वे किसी और निर्देशक के साथ काम नहीं करेंगी। उस वक्त कंगना का करियर रानी लक्ष्मीबाई पर बन रही फिल्म 'मणिकर्णिका' पर टिक गया था। अब उनके पास चार नई फिल्में आ चुकी हैं, जिनसे उनके फिल्मी सफर ने रफ्तार पकड़ी है। 

एकता की 'मेंटल है क्या' में है खास किरदार


'मणिकर्णिका' के अलावा कंगना की नई फिल्मों में 'मेंटल है क्या' बन रही है, जिसे एकता कपूर की कंपनी बना रही है और इस हॉरर कॉमेडी में उनके साथ राजकुमार राव हैं। अश्विनी अय्यर तिवारी की नई फिल्म के लिए उन्हें साइन किया गया है, जिसमें वे कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका में होंगी। 

अनुराग बसु के साथ शुरू होगी 'इमली'


अब उनकी एक और नई फिल्म अनुराग बसु के साथ शुरू होगी, जिसका टाइटिल 'इमली' होगा। अनुराग बसु के साथ कंगना ने 'गैंगस्टर' फिल्म से अपना करियर शुरू किया था। 'गैंगस्टर' के बाद कंगना ने अनुराग बसु की फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' में काम किया था। संभावना है कि 'मेंटल है क्या' के साथ कंगना पर्दे पर वापसी करेंगी, जबकि 'मणिकर्णिका' अगले साल तक रिलीज हो सकेगी। 

 

कंगना की फिल्म मणिकर्णिका का पहला लुक जारी

आलिया से आगे निकली बॉलीवुड 'क्वीन', जानें क्या है कंगना से इसका कनेक्शन

Posted By: Vandana Sharma