हैरान मत होइये ये हैं मणिरत्नम की 'रोजा' और 'बॉम्बे' जैसी मूवीज में काम करने वाले अरविंद स्वामी जो अब कंगना रनौत स्टारर जयललिता की मूवी में उनके मेंटर 'एमजीआर' का रोल करते नजर आएंगे।


मुंबई (मिड-डे)। जे जयललिता की कहानी बिना एक्टर-पॉलिटीशियन एमजी रामाचंद्रन यानी 'एमजीआर' के पूरी नहीं हो सकती। जयललिता को पॉलिटिक्स के शिखर तक पहुंचाने में तमिलनाडु के इस फॉर्मर चीफ मिनिस्टर का अहम रोल था। कई हफ्तों के कयासों के बाद अब कन्फर्म हो गया है कि कंगना स्टारर जयललिता की बायोपिक थलाइवी में एमजीआर का रोल करने के लिए साउथ एक्टर अरविंद स्वामी को चुना गया है। हर क्राइटीरिया में बैठे फिट


एक सोर्स ने बताया, 'एमजीआर का जयललिता की जिंदगी में बहुत अहम कॉन्ट्रिब्यूशन था क्योंकि उन्होंने साथ में कई मूवीज की थीं। 1965 से 1973 के बीच वे 28 बॉक्स-ऑफिस हिट मूवीज में साथ नजर आए थे। इसके बाद एमजीआर ने अपना पूरा फोकस पॉलिटिक्स की तरफ कर दिया। मेकर्स को एक ऐसे एक्टर की तलाश थी जो इस रोल के साथ इंसाफ कर सके, साथ ही वह हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी फ्लूएंट हो। अरविंद दोनों ही क्राइटीरिया में फिट बैठे। मूवी की शूटिंग कंगना के साथ मैसूर में नवंबर के पहले हफ्ते में होगी। अरविंद उन्हें 15 नवंबर से ज्वॉइन करेंगे।'फ्रेश होगी दोनों की जोड़ी

कास्ट से अरविंद के जुडने की खबर को कन्फर्म करते हुए प्रोड्यूसर विष्णु इंदुरी ने बताया, 'हम ऐसे शख्स की तलाश में थे जिसकी अपील पैन-इंडिया हो और वह एमजीआर जैसा दिखे भी। हमें लगा कि अरविंद स्वामी इस रोल के लिए परफेक्ट हैं। कंगना और उनकी जोड़ी भी पर्दे पर फ्रेश होगी। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने में काफी वक्त लिया क्योंकि वह जानना चाहते थे कि इस मूवी की तैयारी को वह वक्त दे पाएंगे या नहीं। एमजीआर के रोल के लिए उन्हें काफी तैयारी करनी पड़ेगी। अरविंद एक परफेक्शनिस्ट हैं।'hitlist@mid-day.com

Posted By: Molly Seth