बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट का विवादों से हमेशा नाता रहा है। ताजा मामला किसान आंदोलन से जुड़ा है जिसमें हिस्सा लेने गई 'शाहीन बाग की दादी' की फेक तस्वीर पोस्ट करना कंगना को महंगा पड़ गया।

मोहाली (एएनआई)। पंजाब के एक वकील ने बॉलीवुड अभिनेता कंगना रनोट को एक लीगल नोटिस भेजा है। कंगना को यह नोटिस किसान आंदोलन में हिस्सा लेने गई शाहीन बाग की दादी की फेक तस्वीर पोस्ट करने के चलते मिला है। वकील हरकाम सिंह ने 30 नवंबर को दिए कानूनी नोटिस में सुझाव दिया कि कंगना रनोट को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले इसकी प्रामाणिक जानकारी होनी चाहिए और अपने ट्वीट पर माफी की मांग की, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर महिला को गलत बताया था।

कंगना को क्यों मिला नोटिस
सिंह ने बुधवार को यहां एएनआई को बताया, 'मैंने कंगना रनोट के उस ट्वीट को लेकर नोटिस भेजा है। जिसमें कंगना ने मोहिंदर कौर नाम की एक महिला को बिलकिस बानो के रूप में गलत बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। यही नहीं कंगना ने उसमें यह भी लिखा कि ऐसे लोग 100 रुपये लेकर प्रदर्शन करने आ जाते हैं। ऐसे में कंगना को गलत जानकारी देने के लिए नोटिस भेजा गया। यही नहीं रनोट को एक माफी जारी करने के लिए सात दिन का समय दिया है।

कंगना का दावा निकला गलत
कानूनी नोटिस में कहा गया है कि रनौत ने अपने ट्वीट में दावा किया कि बिलकिस बानो किसानों के विरोध में मौजूद थी और 100 रुपये में वहां पहुंची थी। "आपको यह सूचित करना है कि उक्त महिला वो नहीं है। उसका नाम महिंदर कौर है और वह बठिंडा की है। वह किसान लाभ सिंह नम्बरदार की पत्नी है। वह अपने जीवन में हमेशा खेतों से जुड़ी रही। इस तरह की टिप्पणियों का इस्तेमाल करते हुए, रनोट ने न केवल महिला की प्रतिष्ठा और छवि को कम किया है, बल्कि प्रत्येक महिला के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की छवि और प्रतिष्ठा को भी कम किया है, जो एक नेक काम के लिए और विरोध के लिए भाग लेते हैं'

अब लग रहे आरोप
नोटिस में आगे कहा गया, 'इस तरह से ट्वीट करके, यह भी इस तथ्य की ओर इशारा करता है कि किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध को किराए पर लोगों द्वारा लाया जा रहा है। आपके द्वारा इस तरह की खराब सोच स्वीकार्य नहीं है जो खुद महिला और सेलिब्रिटी हैं। आपने किसानों का मजाक बनाया है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने अधिकारों के लिए आंदोलन कर रहे हैं।' बता दें रनोट ने बाद में उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari