बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट का कहना है कि इंस्टाग्राम ने उनका एक पोस्ट डिलिट कर दिया है। जिसमें उन्होंंने खुद के कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी दी थी।

मुंबई (मिडडे)। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने रविवार को आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम ने उनके एक पोस्ट को डिलीट कर दिया है, जिसमें उन्होंने कोरोना को हराने की बात कही थी। कंगना ने इंस्टाग्राम पर व्यंग्यात्मक चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है ये कोविड फैन क्लब में शामिल है। कंगना ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'इंस्टाग्राम ने मेरी पोस्ट को डिलीट कर दिया है जहां मैंने कोविड को खत्म करने की बात कही थी। ऐसा लगता है कि किसी को ये बात बुरी लग गई।'

कंगना का कोविड पाॅजिटिव वाला पोस्ट डिलीट
कंगना ने शनिवार को यह खबर साझा की कि उन्होंने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है और खुद को अलग कर लिया है। कंगना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "पिछले कुछ दिनों से मेरी आंखों में हल्की जलन के साथ थकान और कमजोरी महसूस हो रही थी, मैं हिमाचल जाने की उम्मीद कर रही थी, इसलिए कल मेरा टेस्ट हुआ और आज नतीजा आया और मैं पाॅजिटिव हूं।"

कोरोना को हराने की कही थी बात
अपने प्रशंसकों को सूचित करते हुए कि उन्होंने खुद को शांत कर लिया है, कंगना ने आगे कहा कि उन्हें यकीन है, वह जल्द ही वायरस को खत्म कर देगी। कंगना ने लिखा, 'मुझे नहीं पता था कि यह वायरस मेरे शरीर में कैसे आया है, लेकिन इतना पता है कि मैं इसे हरा दूंगी। अगर आप डर गए हैं तो यह आपको और अधिक डरा देगा, आइए इसे नष्ट कर दें। कोविड -19 एक फ्लू के अलावा और कुछ नहीं है, इसे मन से हराया है। हर हर महादेव।'

टि्वटर एकाउंट हो चुका सस्पेंड
ममता बनर्जी द्वारा हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल के चुनावों में उनकी विवादित टिप्पणियों के कारण कंगना काफी सुर्खियों में रही हैं। ट्विटर ने 4 मई को उनका एकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दिया। कंगना पर टि्वटर की यह काईवाई गाइडलाइन का उल्लंघन करने के चलते की गई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari