अनुराग कश्यप के खिलाफ पायल घोष के आरोपों के बाद अब कंगना रनोट ने पायल का सपोर्ट करते हुए खुलासा किया है कि इंडस्‍ट्री के 'कई बड़े हीरोज ने उनके साथ ठीक वैसा ही किया।

कानपुर। एक तरफ एक्‍ट्रेस कंगना रनोट सुशांत सिंह केस में अपने बयानों और खुलासों को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में हैं। इसी बीच जब एक्‍ट्रेस पायल घोष से गैंग्‍स ऑफ वासैपुर फेम डायरेक्‍टर अनुराग कश्‍यप पर यौन उत्‍पीड़न के आरोप लगाए, तो कंगना पायल के सपोर्ट में आ गईं और उन्‍होंने कई बड़े खुलासे कर डाले। मिडे की रिपोर्ट के मुताबिक पायल घोष द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों को अनुराग कश्यप ने खारिज करते हुए कहा कि वे "आधारहीन" हैं।

कंगना ने बताया डरावना सच
कंगना ने 20 सितंबर को किए अपने एक ट्वीट में बिना किसी का नाम लिए कहा है कि कई बड़े हीरोज ने मेरे साथ भी वही किया, जिस यौन उत्‍पीड़न की बात पायल कर रही हैं। ट्वीट में कंगना ने बहुत कुछ ऐसा लिखा है, जो काफी डराने वाला है। कंगना के मुताबिक ये लोग अचानक वैन या कमरे का दरवाजा बंद करने के बाद ये सब काम करते हैं।

Bullywood is full of sexual predators who have fake and dummy marriages they expect a new hot young girl to make them happy everyday, they do the same to young vulnerable men also,I have settled my scores my way I don&यt need #MeToo but most girls do #PayalGhosh #AnuragKashyap

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020

टि्वटर पर कंगना ने लगा दी आग
कंगना ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़े तमाम लोगों पर बेनामी आरोप लगाते हुए कहा है कि बॉलीवुड यौन उत्‍पीड़न करने वाले तमाम ऐसे दरिंदों से भरा पड़ा है, जिन्‍होंने डमी या फर्जी शादी कर रखी है। ये लोग हर रोज हर रोज एक जवान खूबसूरत लड़की चाहते हैं, जो उन्हें खुश कर सके। ये लोग कमजोर युवा लड़कों के साथ भी यही करते हैं। मैनें अपने तरीके से यह सब हैंडल किया है। मुझे #MeToo की जरूरत नहीं है, लेकिन तमाम लड़कियों को इसकी जरूरत है।

I far as I know Anurag self admittedly has never been monogamous even when he was married to various people, what Anurag did to Payal is a common practice in Bullywood, treating struggling outsider girls like sex workers comes naturally to them #AnuragKashyap #PayalGhosh https://t.co/d07hF40FIe

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020

Posted By: Chandramohan Mishra