बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर हुए विवाद पर अब चुप्पी तोड़ी है। कंगना का कहना है कि मैं टुकड़े-टुकड़े गैंग के पीछे नहीं खड़ी हो सकती।


कानपुर (फीचर डेस्क)। कंगना रनोट को उनकी मूवीज और फैशन के साथ-साथ बेबाक राय देने के लिए भी जाना जाता है। अक्सर कंगना बॉलीवुड से लेकर सोशल इश्यूज पर अपनी राय सामने रखती हैं। हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की 'जेएनयू' विजिट, जिसपर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी, पर भी बात की। एक इंटरव्यू में वह बोलीं, 'दीपिका जानती हैं कि वह क्या कर रही हैं और वह किन लोगों के साथ खड़ी हैं। वह अपने डेमोक्रेटिक राइट का इस्तेमाल कर रही हैं। यह सही नहीं होगा कि मैं उन्हें कहूं कि वह क्या सही कर रही हैं, क्या नहीं। मैं सिर्फ यह कह सकती हूं कि मैं क्या करना चाहती हूं।''वे जवानों की मौत का मानते हैं जश्न'
कंगना ने आगे कहा कि वह 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के पीछे नहीं खड़ी हो सकतीं। उनका कहना था, 'कुछ भी हो जाए मैं 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के पीछे जाकर नहीं खड़ी होने वाली। मैं ऐसे किसी भी गैंग का सपोर्ट नहीं कर सकती जो देश को बांटने की बात करते हैं। मैं उन लोगों को ताकत नहीं दे सकती जो जवानों के शहीद होने पर जश्न मनाते हैं। मैं उन लोगों का साथ नहीं देना चाहती इसलिए मैं वह कह सकती हूं, जो मैं चाहती हूं, लेकिन दीपिका क्या करना चाहती थीं, इसपर कमेंट नहीं करना चाहती।' साथ ही कंगना ने दीपिका की फिल्म छपाक के बायकॉट को लेकर कहा कि इससे फिल्म पर असर नहीं पड़ता। फिल्म अच्छी होती है तो जरूर चलती है।features@inext.co.in

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari