बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अब बड़े पर्दे पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। शुक्रवार को कंगना ने नई फिल्म की घोषणा की। हालांकि ये फिल्म इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं होगी।

मुंबई (आईएएनएस)। कंगना रनोट ने शुक्रवार को अपनी एक नई फिल्म की घोषणा की। कंगना की यह नई मूवी राजनीतिक ड्रामा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका पर आधारित होंगी। अभिनेत्री का कहना है कि अभी तक फिल्म का नाम नहीं चुना गया मगर यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है और यह भी पता चला है कि कई प्रमुख कलाकार आगामी प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे।

इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं
कंगना ने एक बयान जारी कर कहा, 'हां, हम प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और स्क्रिप्ट अंतिम चरण में है। यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है, यह एक भव्य अवधि की फिल्म है, सटीक रूप से एक राजनीतिक नाटक है जो मेरी पीढ़ी को वर्तमान भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को समझने में मदद करेगा।' अभिनेत्री ने कहा, "कई प्रमुख अभिनेता इस फिल्म का हिस्सा होंगे और निश्चित रूप से मैं भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित नेता की भूमिका निभाना चाहूंगी।"

कई बड़े नाम होंगे शामिल
कंगना ने कहा कि "फिल्म एक किताब पर आधारित है", हालांकि उन्होंने किस लिखित काम के बारे में विस्तार से नहीं बताया। अभिनेत्री इस फिल्म का निर्माण करेंगी जिसमें आपातकाल और ऑपरेशन ब्लू स्टार शामिल होंगे। अप्रत्यक्ष रूप से साईं कबीर, जिन्होंने कंगना के साथ पहले "रिवॉल्वर" में काम किया था वह "कहानी और पटकथा लिखेंगे, और इस परियोजना का निर्देशन भी करेंगे। पीरियड फिल्म बहुत बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी, और इसमें संजय गांधी, राजीव गांधी, मोरारजी देसाई, और लाल बहादुर शास्त्री सहित अन्य प्रमुख हस्तियों का अभिनय किया जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari