इन दिनों जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष और देशद्रोह के आरोपी कन्हैया कुमार बिहार में हैं। इस दौरान उन्‍होंने राज्‍य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की। इसी मुलाकात के दौरान कन्‍हैया को लालू के पैर छूते देखा गया और फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर डाल दी गयी। बस तब से सब तरफ हंगामा बरपा है।

भ्रष्टाचार से आजादी भ्रष्टाचारी के चरणों में
दरसल समस्या ये नहीं है कि बिहार यात्रा के दौरान जवाहरलाल नेहरू विश्विद्यालय छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवम उनके सहयोगी और राजग प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिले। समस्या तो कन्हैया के आजादी के नारों और उनके कामों में विरोधाभास में है। कन्हैया कहते हैं कि वो देश से नहीं देश में भ्रष्टाचार से आजादी की बात करते हैं और चारा घोटाले के भ्रष्टाचारी लालू के पैर छूते हैं, ये दोनों बातें साथ में हजम नहीं हो रहीं। इसी के चलते सोशल मीडिया पर हंगामा है और लोग सवाल उठा रहे हैं। 

एक के बाद एक जारी है कमेंट का सिलसिला
सोशल मीडिया में टि्वटर पर यूजर मजेदार कमेंटस के साथ इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो कन्हैया कुमार की जमकर खिंचाई भी की है। खास बात ये भी है इन दिनों बड़े नेता बन चुके कन्हैया इतने व्यस्त हैं कि बिहार पहुंच कर भी अपने घर पहुंच कर बीमार पिता के हालचाल नहीं ले पा रहे, इसीलिए उनके पिता एंबुलेंस से उनसे मिलने पटना पहुंचे। हालाकि इसकी एक वजह ये भी है उनके ग्रहनगर बेगुसराय में पंचायत चुनाव चल रहे हैं और कन्हैया अपनी सुरक्षा टीम के साथ वहां नहीं जा सकते। 

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth