-27 फरवरी को गांधी मैदान में रैली

PATNA: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं भाकपा नेता कन्हैया कुमार ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) एवं नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) पर मोदी सरकार पर खूब जुबानी हमला बोला। भाकपा के राज्य मुख्यालय जनशक्ति भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कन्हैया ने कहा कि मोदी सरकार मूलभूत समस्याओं से जनता का ध्यान भटका रही है। इसके लिए नागरिकता और धर्म के मुद्दे को उठाया जा रहा है। हमारी लड़ाई नागरिक और उनके अधिकारों को बचाने को लेकर है। यही वजह है कि सीएए, एनआरसी व एनपीआर के विरोध में बिहार के सभी 38 जिलों में निकली 'जन गण मन यात्रा' को भरपूर जन समर्थन मिला। इस यात्रा का उद्देश्य यह जानना था कि गैरमुस्लिम आबादी मोदी सरकार के लाए इस कानून को लेकर क्या सोच रही है। 27 फरवरी को राजधानी पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। इसमें हर वर्ग के लोगों की भागीदारी होगी।

Posted By: Inextlive