कोरोना वायरस से ठीक हुईं सिंगर कनिका कपूर ने अपना प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला लिया है। इसके लिए उनके ब्लड का सैंपल लिया गया है और उसे जांच के लिए भेजा गया।

लखनऊ (ब्यूरो)। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने भी अपना प्लाज्मा डोनेट करने के इच्छा जताई है। इसके लिए उन्होंने केजीएमयू से संपर्क किया है। उनके ब्लड का सैंपल लिया गया है और अब उसकी आईसीएमआर द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार जांच की जाएगी। इसके बाद उनका प्लाज्मा लिया जाएगा। डॉ. तूलिका चन्द्रा ने बताया कि कनिका का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है। इसमें एंटीजन, एंटीबॉडी, बॉयो केमेस्ट्री सहित करीब पांच तरह के टेस्ट होते हैं। सभी मानकों पर सैंपल खरा उतरने के बाद ही आगे की प्रक्रिया होती है। यह अच्छी बात है कि उन्होंने खुद प्लाज्मा डोनेट करने की बात कही है। उनके सैंपल को टेस्ट करने में समय लगेगा। उम्मीद है कि अगर सैंपल पास हो गया तो प्लाज्मा बुधवार को लिया जाएगा। उनके ब्लड ग्रुप से मैच करने वाले कोरोना पेशेंट को ही उनका प्लाज्मा चढ़ाया जाएगा।

चर्चा में रहा था मामला

कनिका लंदन से लौटने के बाद कई पार्टियों में शामिल हुई थीं और 20 मार्च को उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था। लखनऊ से कानपुर तक उनके संपर्क में आए 198 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, हालांकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वहीं करीब 250 लोगों को क्वारंटाइन में भी रखा गया था। जिनमें वसुंधरा राजे सिंधिया, दुष्यंत सिंह, जय प्रताप सिंह आदि हाई प्रोफाइल लोग शामिल थे। बीमारी छिपाने पर कनिका पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। छठी रिपोर्ट निगेटिव आने पर कनिका को 6 अप्रैल को डिस्चार्ज कर दिया गया था।

lucknow@inext.co.in

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari