उत्तर प्रदेश के कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो गया है। इसके साथ ही सीएम योगी के साथ हुई बैठक के बाद गुरुवार को प्रदेश में कई पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है।

लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश के दो बड़े शहर कानपुर और वाराणसी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम में स्विच कर गए हैं। ए सतीश गणेश को वाराणसी का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि असीम अरुण कानपुर के पहले पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालेंगे। अभी तक सतीश गणेश आईजी आगरा का पदभार संभाल रहे थे। वहीं असीम अरुण के पास 'डायल 112' सेवा का प्रभार था। उत्तर प्रेश में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम अभी प्रदेश की राजधानी लखनऊ और नोएडा में था।

Uttar Pradesh Cabinet approves commissionerate system of policing in Kanpur and Varanasi: Additional Chief Secretary Awanish Kumar Awasthi

— Press Trust of India (@PTI_News) March 25, 2021


आईपीएस अधिकारियों को भी स्थानांतरित किया गया
वहीं कुछ और आईपीएस अधिकारियों को भी स्थानांतरित कर दिया गया है और इनमें वाराणसी एसएसपी अमित पाठक शामिल हैं जिन्हें गाजियाबाद में सेम पोजीशन में तैनात किया गया है। जे रवींद्र गौड़ को मिर्जापुर एसएसपी के रूप में तैनात किया गया है जबकि आगरा एसएसपी बबलू कुमार को आतंकवाद निरोधी दस्ते में स्थानांतरित किया गया है। दीपक कुमार एसएसपी अलीगढ़ होंगे, वह मुनिराज की जगह लेंगे, जो आगरा में सेम पोजीशन में गए हैं। आकाश तोमर को प्रतापगढ़ में नया एसपी नियुक्त किया गया है, जबकि शैलेश पांडे अयोध्या में नए एसपी नियुक्त किए गए हैं।

Posted By: Shweta Mishra