- शाम तक बढ़ा 13 सेमी जलस्तर, कानपुर और नरौरा से छोड़ा गया पानी

- बैकअप के लिए लगाए गए जनरेटर, रात में होगी रोड ड्रेसिंग

ALLAHABAD:

टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। सोमवार को मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने के लिए गंगा में पर्याप्त पानी मिलेगा। नरौरा और कानपुर से छोड़ा गया पानी इलाहाबाद पहुंचने लगा है। कुल 13 सेमी जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई। डीएम संजय कुमार ने कहा कि स्नान के दौरान 15 से 17 सेमी जलस्तर बढ़ जाएगा।

आएगा 12 हजार क्यूसेक पानी

नरौरा से चार हजार और कानपुर से छोड़ा गया आठ हजार क्यूसेक पानी सोमवार तक गंगा में पहुंच जाएगा। जिससे मेले में आने वाले 90 लाख श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

बारिश को लेकर सतर्क है प्रशासन

आसमान में बादलों की मौजूदगी ने जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरे बढ़ा दी हैं। सिचाई विभाग समेत दूसरे विभागों को एलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। मेला मार्गो में चकर्ड प्लेट के बीच हुए गड्ढों की ड्रेसिंग भी शनिवार रात से शुरू कर दी गई।

बनाए गए 450 टेंट

मेले में 450 टेंट में ठहराने की व्यवस्था की की गई है। बिजली की अबाध सप्लाई के लिए सात जनरेटर बैकअप में लगाए गए हैं। पावर कट होने पर फीडर शिफ्टिंग की व्यवस्था की गई है। डीएम ने बताया कि किसी भी फीडर पर सत्तर फीसदी से अधिक लोड नहीं दिया गया है।

ये सुविधाएं भी मिलेगी

- रोडवेज ने 2080 बसें लगाई हैं, दो सौ बसें आरक्षित की गई हैं।

- 59359 कल्पवासियों को 111159 यूनिट के राशन कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं।

- स्नान के लिए संगम घाट को चार हजार रनिंग फीट का बनाया गया है।

- संगम पर मोटरबोट के संचालन को प्रतिबंधित किया गया है।

Posted By: Inextlive