-वाराणसी, आगरा, मेरठ को पीछे छोड़ते हुए सबसे पहले बनी कानपुर मेट्रो की डीपीआर

-सबसे पहले कैबिनेट से हुई पास, अब सबसे पहले शुरू होने जा रहा मेट्रो का काम

-ट्यूजडे को मेट्रो सहित 15 हजार करोड़ के कार्यो की कानपुराइट्स को मिलेगी सौगात

-14920 करोड़ के कार्यो का शिलान्यास और 352 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण

>

KANPUR@inext.co.in

KANPUR: शासन की हरी झंडी के बाद शहर के अफसरों ने कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को इतनी तेज दौड़ाया कि आगरा, मेरठ को ही नहीं प्राइम मिनिस्टर के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को भी पीछे छोड़ दिया। इन चारों शहरों में सबसे पहले कानपुर मेट्रो की डीपीआर तैयार हुई, जबकि शासन ने एक साथ एक ही डेट को इन सभी शहरों की मेट्रो डीपीआर बनाने का आदेश दिया था। सबसे पहले डीपीआर तैयार होने के साथ ही सबसे पहले कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का काम भी शुरू होने जा रहा है। ट्यूजडे को सिटी आ रहे चीफ मिनिस्टर और केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री मेट्रो वर्क का शिलान्यास करेंगे। मेट्रो शिलान्यास समारोह को भव्य बनाने के लिए अफसरों ने पूरी ताकत लगा दी है।

सबसे पहले तैयार और पास हुई डीपीआर

हाउसिंग एंड अरबन प्लानिंग डिपार्टमेंट, यूपी ने 7 जनवरी, 2015 को कानपुर, आगरा, वाराणसी और मेरठ में मेट्रो डीपीआर तैयार कराने के लिए आदेश संबंधित डेवलपमेंट अथॉरिटीज को दिए थे। लेकिन आगरा, वाराणसी, मेरठ को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड सबसे कम समय में कानपुर मेट्रो की डीपीआर तैयार हुई। इन चारों शहरों में सबसे पहले कानपुर की डीपीआर कैबिनेट से पास हुई और सबसे पहले 29 मार्च, 2013 को केन्द्र सरकार को भी सौपी गई।

सबसे पहले काम शुरू

कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट तकरीबन 21 महीने बाद जमीन पर उतरने जा रहा है। ट्यूजडे को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू आदि मेट्रो वर्क का शिलान्यास करेंगे।

शिलान्यास समारोह के लिए पालिका स्टेडियम में जबरदस्त तैयारी की गई है। समारोह को आलीशान बनाने के लिए अफसरों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इससे पहले पॉलीटेक्निक में बनने वाले मेट्रो डिपो के लिए भूमि पूजन भी होगा। हवन-पूजन के बाद मेट्रो वर्क के शिलान्यास के साथ ही पॉलीटेक्निक में डिपो के लिए खुदाई व अन्य कार्य शुरू हो जाएगा।

शिलान्यास के लिए अलग स्टैंड

मेट्रो के शिलान्यास के लिए अलग से पत्थर लगाए गए हैं। इसके लिए अलग से ग्रेनाइट स्टोन और टाइल्स का अट्रैक्टिव स्टैंड बनाया जा रहा है। यह मेन स्टेज के नजदीक सुरक्षा घेरे के अन्दर बनाया जा रहा है। शिलान्यास पत्थर दो हिस्सों में होगा। एक शिलान्यास पत्थर में मुख्यमंत्री, केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री, प्रदेश के काबीना मंत्री अहमद हसन आदि का नाम होगा। वहीं दूसरे पत्थर में जनप्रतिनिधियों के नाम बताए जा रहे हैं। हालांकि शाम को यह शिलान्यास पत्थर लखनऊ से पालिका स्टेडियम में पहुंचे। वहीं दूसरी ओर अन्य डेवलपमेंट व‌र्क्स के शिलान्यास व लोकार्पण के पत्थरों को सुरक्षा घेरे के बाहर और पांडाल के किनारे-किनारे लंबे स्टैंड में लगाए गए हैं।

115 कार्यो का शिलान्यास

-कानपुर मेट्रो- 13700 करोड़

-विकास नगर में ग्रुप हाउसिंग, कामर्शियल काम्प्लेक्स- 550 करोड़

-रामगंगा इंक्लेव में 1900 फ्लैट- 142 करोड़

-फूलबाग में अंडरग्राउंड पार्किग- 66.56 करोड़

-किदवई नगर में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट- 55.93 करोड़

-परेड में मल्टीलेवल कार पार्किग, कामर्शियल काम्प्लेक्स-40 करोड़

-75 चौराहों पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम- 32 करोड़

-शताब्दी नगर में स्टेडियम, डेवलपमेंट व‌र्क्स- 31.72 करोड़

-जान्हवी हाउसिंग स्कीम में डेवलपमेंट व‌र्क्स- 30.25

-नवीन मार्केट का ब्यूटीफिकेशन- 30 करोड़

-1780 समाजवादी आवास के बीच डेवलपमेंट व‌र्क्स- 22.19 करोड़

-भागीरथी इंक्लेव के मध्य डेवलपमेंट व‌र्क्स- 21.57 करोड़

-पनकी भव सिंह के पास कालपी नगर में डेवलपमेंट व‌र्क्स- 20.88 करोड़

-सिंहपुर तिराहा से बिठूर तक रोड वाइडनिंग- 16.20 करोड़

-जीटी रोड कल्याणपुर से सिंहपुर तक रोड वाइडनिंग- 15.73 करोड़

-एकता मार्केट- 7.48 करोड़

-मंदाकिनी इंक्लेव में में डेवलपमेंट व‌र्क्स आदि- 748 करोड़

-54 पार्को का ब्यूटीफिकेशन- 5.41 करोड़

हैलट में ब्लड बैंक, पार्किग-5.20 करोड-

-रतनपुर तिराहा से सेक्टर 30 तक रोड- 5.15 करोड़

-जवाहरपुरम व शताब्दी नगर में सीमेंट क्रंकीट नाले- 4.90 करोड़

-शताब्दी नगर 4 बी में आउटर इलेक्ट्रिफिकेशन- 4.59 करोड़

- रतनपुर स्कीम में इंटरनल रोड्स- 4.02 करोड़

-माती मुख्यालय में प्रदर्शनी हॉल,डेवलपमेंट व‌र्क्स- 3.68 करोड़

-हाइवे सिटी में सीवेज पम्पिंग स्टेशन-3.44 करोड़

टोटल- 14920.19 करोड़

78 कार्यो का लोकार्पण

-न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में डेवलपमेंट व‌र्क्स- 217.92 करोड़

-सिंहपुर तिराहा से परमियापुरवा तक मैनावती मार्ग की वाइडनिंग- 18.89 करोड़

-म्यूजिकल फाउंटेन पार्क - 4.62 करोड़

-मोतीझील स्थित बाल उद्यान में लैंडस्केपिंग आदि- 13.89 करोड़

-फूलबाग गार्डेन का ब्यूटीफिकेशन, लैंड स्केपिंग-11.75 करोड़

-सिंहपुर तिराहा से मैनावती मार्ग पर नाला-17.25 करोड़

-बिनगवां में मौरंग मंडी- 5.66 करोड़

-केईएम हॉल, फूलबाग का रेनोवेशन- 2.0 करोड़

टोटल- 352.73 करोड़

Posted By: Inextlive