स्टेट गवर्नमेंट ने कानपुर और आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए जारी किए गए 100-100 करोड़ रु

KANPUR: कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट में अब बजट बाधा नहीं बनेगी। स्टेट गवर्नमेंट ने कानपुर और आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 100-100 करोड़ रुपए जारी किए हैं। गौरतलब है कि अगले महीने से कानपुर मेट्रो के प्रॉयरिटी सेक्शन का काम शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है। 734 करोड़ से आईआईटी से मोतीझील तक एलीवेटेड वायाडक्ट और 9 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने हैं। स्टेट गवर्नमेंट से इसी फाइनेंशियल ईयर में 75 करोड़ रुपए और मिलने की उम्मीद है। करंट फाइनेंशियल ईयर में लगभग इतनी ही धनराशि सेंट्रल गवर्नमेंट से भी मिलने की उम्मीद है। एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने कहा मेट्रो प्रोजेक्ट में बजट की कोई समस्या नहीं है। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

Posted By: Inextlive