गंगा में गंदगी पर एनजीटी फिर सख्त हुआ। उत्तर प्रदेश पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने 122 टेनरियों को बंद करने का दिया आदेश है।


कानपुर (ब्यूरो)। जाजमऊ की टेनरियों पर फिर ताला लगेगा। यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने 122 टेनरियों को बंद करने का आदेश दिया है। यूपीपीसीबी ने यह आदेश एनजीटी की नाराजगी के बाद दिया है। पंपिंग स्टेशनों में टेनरियों का सीवेज नहीं मिलना इसकी बड़ी वजह है। इस मामले में जलनिगम पर भी जुर्माने की कार्रवाई हो सकती है। मालूम हो कि 17 सितंबर को एनजीटी की टीम जाजमऊ पहुंची थी। इस दौरान पंपिंग स्टेशन और सीईटीपी का भी टीम ने इंस्पेक्शन किया था। इस दौरान पंपिंग स्टेशन तक सीवेज पहुंचाने वाले नालों की सफाई का काम भी तय वक्त में पूरा नहीं हुआ था। बारिश के बावजूद जल निगम के अधिकारी नालों की सफाई करा रहे थे। एनजीटी की ओर से चीफ सेकेट्री को इस बाबत जल निगम, यूपीपीसीबी के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए कहा गया है। गंगा पॉल्यूशन पर एनजीटी सख्त
कानपुर में जाजमऊ की टेनरियों में पॉल्यूशन को लेकर एनजीटी सख्त रवैया अपनाए हुए है। टेनरियों से निकला इफ्ल्यूएंट कनवेंस चैनल के रास्ते ही पंपिंग स्टेशनों को पहुंचता है। यहीं पर नार्मल सीवेज भी मिलता है। जिसके बाद पूरा सीवेज और इफ्ल्यूएंट सीईटीपी में पहुंचता है। यहीं से पूरा सीवेज ट्रीट होने के बाद साफ पानी को सिंचाई के लिए भेज दिया जाता है। जल निगम को इन नालों की सफाई 15 सितंबर तक पूरी करनी थी,लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साथ ही बिना ट्रीट किए हुए गंगा पानी गंगा में जाता दिखा। जिस पर इंस्पेक्शन के लिए आई एनजीटी की गंगा मानीटरिंग एक्शन कमेटी के अधिकारियों ने नाराजगी जताई। साथ ही सभी जगहों की सैंपलिंग भी कराई गई। जिसके बाद टेनरियों की बंदी का फैसला लिया गया है।'हेड ऑफिस से टेनरियों को बंद करने का आदेश मिला है। फ्राईडे से इस बाबत टेनरी ओनर्स को नोटिस जारी कर बंदी का आदेश तालीम कराया जाएगा।'- डाॅ. एसबी फ्रैंक्लिन, रीजनल आफिसर, यूपीपीसीबीkanpur@inext.co.in

Posted By: Manoj Khare