- बाल-बाल बचे बच्चे

- रूमा हाईवे पर बच्चों को स्कूल ले जा रही बस में अचानक लगी भीषण, बच्चों में मची चीखपुकार

-स्थानीय लोगों की फुर्ती और मदद से सभी 30 बच्चों को सुरक्षित निकाला, गैंजेस व‌र्ल्ड स्कूल की थी बस

KANPUR: महाराजपुर में हाईवे पर चलती स्कूल बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की तेज लपटों के बीच बस में फंसे बच्चे जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे। बस ड्राइवर और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को फौरन बस से निकाला गया। घटना महाराजपुर रूमा में स्थित गैंजेस व‌र्ल्ड स्कूल की बस में हुई।

एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

बस ड्राइवर एहतेशाम हैदर फ्राईडे सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। बस में 30 बच्चे थे। 7 बजे के करीब हाईवे की सर्विस लेन में अचानक बस के अगले हिस्से से धुंआ निकलने लगा। ड्राइवर के मुताबिक बस सीएनसी से चलती थी। उसके तारों में शार्टसर्किट से आग लग गई। बाद तेज धुंआ और लपटें निकलने लगीं। चंद मिनटों में बस को लपटों ने घेर लिया। यह देख बच्चे डर से चिल्लाने लगे। इसी दौरान मौके पर मौजूद लोग वहां पहुंचे और बस से बच्चों को निकालना शुरू किया। कुछ ही देर में पूरी बस धूं धूं कर जल उठी। उधर फायर ब्रिगेड की गाडि़यां सूचना के एक घंटे बाद पहुंचीं। बड़ा हादसा टलने से पुलिस ने चैन की सांस ली। बच्चों को दूसरी बस मंगा कर स्कूल भेजा गया।

Posted By: Inextlive