- आरपीएफ की सीआईबी टीम ने छापा मारकर पकड़ा, फर्जी आईडी बनाकर कराता था रिजर्वेशन

KANPUR। आरपीएफ की सीआईबी टीम ने थर्सडे देर रात चकेरी स्थित एक ट्रैवल्स एजेंसी में छापेमारी कर रेल टिकटों को ब्लैक करने के गोरखधंधे का खुलासा किया। आरपीएफ ने मौके से एक आरोपी व शॉप से हजारों रुपए की तत्काल व नार्मल रेल टिकटें बरामद की है। आरपीएफ सीआईबी के आफिसर्स के मुताबिक फेस्टिव सीजन में लगातार रेल टिकट दलालों पर नजर रखी जा रही थी। सटीक सूचना पर छापेमारी कर एक दलाल को दबोचा गया है।

फेक आईडी से बुक करता था

आरपीएफ सीआईबी टीम के कांस्टेबल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि सुभाष रोड हरजिंदर नगर स्थित ब्लू डायमंड इंटरनेट कैफे टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी में छापेमारी कर रेल टिकटें बरामद की गई थी। जहां एक आरोपी सूरज को भी हिरासत में भी लिया गया है। आरोपी सूरज आईआरसीटीसी की 6 फर्जी आईडी बनाकर तत्काल व नार्मल रेल टिकट बनाता था। पकड़ने वाली टीम में आरपीएफ सीआईबी विंग के कांस्टेबल सैय्यद अली अब्बास शामिल थे।

Posted By: Inextlive