-सिविएल एविएशन मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता ने किया चकेरी एयरपोर्ट का इंस्पेक्शन, अव्यवस्थाओं को देख अफसरों को दी हिदायत

kanpur@inext.co.in

KANPUR : चकेरी एयरपोर्ट पर फैली अव्यवस्थाओं की गूंज नागरिक उड्डयन मंत्रालय तक पहुंची है। इसको लेकर यूपी के सिविल एविएशन मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गहरी नाराजगी जताई है। कानपुर पहुंचे मिनिस्टर नंदी ने बताया कि एयरपोर्ट पर अव्यवस्थाओं को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी को कड़े निर्देश दिए गए हैं। रूल्स के मुताबिक ही सभी फैसिलिटीज का लाभ पैसेंजर्स को दिया जाएगा। तत्काल सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। बातचीत के दौरान मिनिस्टर ने कहा कि कानपुर से बंद हुई कोलकाता और बंगलुरू की फ्लाइट को जल्द शुरू किया जाएगा। एयर इंडिया में आए डेप्थ की वजह से देश में डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर काफी असर पड़ा है। बता दें कि 25 सितंबर के एडिशन में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने ही एयरपोर्ट पर फैली भारी अव्यवस्थाओं को लेकर न्यूज पब्लिश की थी।

Posted By: Inextlive