- एनएसआई में कैंपस प्लेसमेंट का पहला राउंड खत्म, 94 स्टूडेंट्स को मिले हैंडसम पैकेज पर जॉब ऑफर लेटर

- पहली बार कनाडा की कंपनी ने 5 स्टूडेंट को किया शॉर्ट लिस्ट, फाइनल इंटरव्यू के बाद दे सकती है 30 लाख का ऑफर

KANPUR: नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट(एनएसआई) का कैंपस प्लेसमेंट हर साल की तरह इस बार भी शानदार रहा है। फ‌र्स्ट राउंड में करीब 40 परसेंट स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर लेटर मिला है। वहीं एनएसआई की हिस्ट्री में पहली बार कनाडा की कंपनी नार्थ वेस्ट बायो एनर्जी लिमिटेडने 5 स्टूडेंट्स को शॉर्ट लिस्ट किया है। प्रोफीसेंसी टेस्ट और फाइनल इंटरव्यू के बाद कंपनी इन स्टूडेंट्स को 30 लाख पर एनम का पैकेज ऑफर कर सकती है। कंपनी ने एल्कोहल टेक्नोलॉजी पढ़ने वाले स्टूडेंट्स पर ही फोकस किया है।

मैक्सिमम 6 लाख का पैकेज

एनएसआई के डायरेक्टर प्रो। नरेन्द्र मोहन अग्रवाल ने बताया कि फ‌र्स्ट राउंड का कैंपस प्लेसमेंट पूरा हो चुका है। जिसमें 94 मेरीटोरियस को जॉब ऑफर लेटर मिल गए हैं। इंडियन कंपनियों ने मैक्सिमम 6 लाख रुपए पर एनम का पैकेज ऑफर किया है। वहीं सार्टिफिकेट कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को भी 1.80 लाख से लेकर 2.50 लाख का ऑफर मिला है। पहले राउंड के कैंपस प्लेसमेंट में 9 कंपनियों ने स्टूडेंट्स को अपनी कसौटी पर कसा है। सेकेंड राउंड का प्लेसमेंट 21 अक्टूबर से शुरू होगा। इसके बाद थर्ड राउंड का कैंपस प्लेसमेंट 7 नवंबर को स्टार्ट होगा।

---------------

Posted By: Inextlive