- हेल्थ डिपार्टमेंट ने खड़े किए हाथ, अब ठंडक बढ़ने से डेंगू कंट्रोल होने की उम्मीद

- बर्रा थाने में तैनात सिपाही समेत 7 की डेंगू से मौत, अब तक 130 से ज्यादा मौतें

KANPUR: सिटी में डेंगू के प्रकोप को कम करने में नाकाम रहे हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसर अब मौसम के भरोसे हैं। ठंड बढ़ने के साथ ही डेंगू का प्रकोप कम होने की उम्मीद है,लेकिन डेंगू से मौतें कम होने का नाम नहीं ले रही.फ्राईडे को भी सिटी में डेंगू से 7 लोगों की मौत होने की सूचना मिली। इसमें बर्रा थाने में तैनात सिपाही भी शामिल है। मेडिकल कालेज और उर्सला की सेंटीनल लैब से लगातार पेशेंट्स को डेंगू की पुष्टि हो रही है। इस बीच डेंगू से मौतों का आंकड़ा 130 के करीब पहुंच गया है। सिपाही और युवक समेत 7 मरे

डेंगू से मौतों का सिलसिला फ्राईडे को भी जारी रहा। बर्रा थाने में तैनात अछल्दा निवासी अनूप की गोविंद नगर स्थित कारपोरेट हॉस्पिटल में मौत हो गई.परिजनों के मुताबिक उसे जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी.इसके अलावा सनिगवां रोड निवासी कमल सविता(18) को सरकारी लैब से डेंगू की पुष्टि हुई थी उसका रामादेवी स्थित प्राइवेट अस्पताल में तीन दिन से इलाज चल रहा था। उसकी थर्सडे देर रात मौत हो गई। वहीं गुजैनी गांव निवासी 43 वर्षीय विमला देवी की हैलट में मौत हो गई। हैलट इमरजेंसी के मेडिसिन वार्ड में मछरिया निवासी संतोषा(40) और फतेहपुर निवासी श्रीपाल की डेंगू जैसे बुखार से मौत हो गई। वहीं कन्नौज से आए सैय्यद दीन और बिंदकी के रामबाबू ने भी मेडिसिन वार्ड में दमतोड़ दिया। वहीं सैटरडे को सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक 17 नए डेंगू पेशेंट की पुष्टि हुई है। जबकि 40 डेंगू पेशेंट्स का गवर्नमेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इलाज चल रहा है।

Posted By: Inextlive