आई इंपैक्ट

- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने उठाया था बालरोग विभाग में खराब पड़े सभी वेंटीलेटर का मसला

- 5 वेंटीलेटर सही हुए, अब अपनी पीडियाट्रिक क्रिटिकल केयर यूनिट शुरू करेगा बालरोग अस्पताल

KANPUR: मेडिकल कॉलेज के बालरोग हॉस्पिटल में सप्लाई होने के बाद से ही खराब पड़े सभी पीडियाट्रिक वेंटीलेटर सही कर हो गए हैं। इसके बाद अब बालरोग अस्पताल की अपनी पीडियाट्रिक क्रिटिकल केयर यूनिट खोलने का रास्ता साफ हो गया है। मालूम हो कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने बालरोग विभाग में खराब वेंटीलेटरों की सप्लाई का मुद्दा उठाया था.जिसकी वजह से क्रिटिकल बच्चों की जान पर लगातार खतरा बना हुआ था। खबर प्रकाशित होने के बाद वेंटीलेटर सप्लाई करने वाली कंपनी ने वांरटी के तहत सभी वेंटीलेटरों को सही किया। जिसके बाद अब इन्हें क्रिटिकल बच्चों के ट्रीटमेंट में यूज किया जाएगा।

90 लाख से आए थे वेंटीलेटर

मेडिकल कालेज के बालरोग अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू के लिए 5 वेंटीलेटरों की खरीद के लिए 2014 में 90 लाख रुपए मिले थे। वेंटीलेटर सप्लाई करने वाली कंपनी ने 2018 में वेंटीलेटर सौंपे,लेकिन उसके बाद से वेंटीलेटर चले ही नहीं। नतीजा यह हुआ कि पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट ने मेडिसिन आईसीयू में दो वेंटीलेटर उधार लेकर क्रिटिकल बच्चों का इलाज शुरू किया। वहीं अब सभी वेंटीलेटर सही होने से ज्यादा क्रिटिकल बच्चों का ट्रीटमेंट किया जा सकेगा।

Posted By: Inextlive