-बाई इलेक्शन की तैयारियों का आगाज करने आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, 16 सितंबर को प्रस्तावित है जनसभा

-12 को आएंगे भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा, पुरानी मौरंग मंडी, नौबस्ता में करेंगे भूमिपूजन

kanpur@inext.co.in

KANPUR : बाई इलेक्शन को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद इसका आगाज करेंगे। गोविंद नगर विधानसभा में वह 16 सितंबर को जनसभा कर सकते हैं। इसके लिए शासन से रिपोर्ट मांगी गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस दौरान मंच पर सभी संभावित कैंडिडेट को मंच पर स्थान दिया जाएगा। पार्टी हाईकमान ने यूपी की सभी बाई इलेक्शन वाली सीटों पर सीएम और डिप्टी सीएम को जनसभाएं करने के निर्देश दिए हैं। जनसभा को लेकर पार्टी ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनसभा के लिए ग्राउंड की तलाश शुरू कर दी गई है।

12 को आएंगे जेपी नड्डा

कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए भाजपा में कानपुर में नया कार्यालय बनाने जा रही है। कानपुर उत्तर, दक्षिण और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सभी बैठकें नौबस्ता बाईपास पर पुरानी मौरंग मंडी पर बने कार्यालय में होंगी। भाजपा के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसका भूमि पूजन करने के लिए 11 से 14 सितंबर के बीच कानपुर आ सकते हैं।

Posted By: Inextlive