-115 किमी की रफ्तार से दौड़ा इलेक्ट्रिक इंजन

- कल्याणपुर से कन्नौज तक रेलवे ट्रैक का इंस्पेक्शन करने के बाद सीआरएस ने दिया ग्रीन सिग्नल

KANPUR। कल्याणपुर से कन्नौज तक रेलवे ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन का इंस्पेक्शन ट्यूजडे को सीआरएस अभय कुमार राय ने किया। ट्रायल के दौरान 115 किमी प्रति घंटे से इलेक्ट्रिक इंजन को दौड़ाया गया। 68 किमी का सफर महज 40 मिनट में पूरा हो गया। इंस्पेक्शन के दौरान सीआरएस की टीम व इज्जतनगर डिविजन के डीआरएम दिनेश कुमार, गोरखपुर रीजन के चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर बेचू राय, चीफ सिग्नल इंजीनियर एसएन साह, आशुतोष कुमार मिश्रा, एके सिंह आदि उपि1स्थत रहे।

अक्टूबर से दौड़ने लगेंगी ट्रेनें

सीआरएस अभय कुमार राय ने बताया कि अगले महीने कन्नौज से फर्रुखाबाद तक का इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क भी पूरा हो जाएगा। मथुरा से कासगंज तक का पहले ही पूरा हो चुका है। अक्टूबर में अनवरगंज-कासंगज-मथुरा रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। इज्जतनगर मंडल पीआरओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2016-17 में 432 करोड़ से कल्याणपुर-कासगंज-मथुरा तक रेलवे ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क सेंक्शन हुआ था। जो लगभग पूरा हो गया है।

Posted By: Inextlive