-सभी डिपार्टमेंट्स के साथ कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना ने की सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक

kanpur@inext.co.in

KANPUR : राष्ट्रपति के निर्देश पर हो रहे डेवलपमेंट व‌र्क्स की रफ्तार भी बेहद सुस्त चल रही है। जाजमऊ पुल के ब्यूटीफिकेशन की धीमी चाल पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि यह प्रेसीडेंट रामनाथ कोविंद के निर्देश पर हो रहा है। एनएचएआई को फटकार लगाते हुए जल्द काम को पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं 25 अक्टूबर को सीओडी पुल का निर्माण पूरा कर इसे चालू करने के लिए कहा है। वहीं बारिश में खराब हुई सड़कों को बनाने के लिए टेंडर कराकर अक्टूबर में काम शुरू कराने के निर्देश दिए। सर्किट हाउस में मीटिंग के दौरान डीएम विजय विश्वास पंत, केडीए वीसी किंजल सिंह, सीडीओ अक्षय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इन मुद्दों पर भी फोकस

-जल निगम के प्रोजेक्ट में देरी होने पर कड़ी फटकार लगाई।

-सिद्वनाथघाट के पास से गंगा किनारे लाइटिंग कराई जाए।

-नर्वल मोड़ से करबिगंवा सडक का निर्माण तेजी से हो।

-स्मार्ट सिटी के काम तेजी से और क्वालिटी से कराए जाएं।

-जलकल के अधिकारियों की वर्किंग सिस्टम पर नाराजगी जताई।

-कैंट पुल की धीमी रफ्तार पर सेतु निगम अधिकारियों को फटकारा।

Posted By: Inextlive