- सीएसजेएमयू में इंटरनेशनल हेल्थ कांफ्रेंस वेलनेसकॉन में एक्सप‌र्ट्स ने दीं अहम जानकारी

KANPUR: लंबे समय तक एयर पॉल्यूशन के बीच रहने से लंग्स प्रॉब्लम बढ़ जाती है। फाइन व अल्ट्रा फाइन पार्टिकल्स मास्क से भी नहीं रुकते हैं और शरीर के अंदर चले जाते हैं। ये पार्टिकल्स ब्रेन, लीवर और हार्ट को डैमेज कर सकते हैं। यह जानकारी इंटरनेशनल वेलनेस कॉन में शिरकत करने आए सीनियर चेस्ट फिजीशियन व मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन डॉ। एस के कटियार ने दी।

कम हो सकता है पॉल्यूशन

डॉ। कटियार ने बताया कि शहर का ट्रैफिक सुधर जाए तो एयर पॉल्यूशन कम होगा। गुजरात से आए हिमाद्रि सिन्हा ने कहा कि ज्यादातर लोग मोबाइल से चिपके रहते हैं। जिसकी वजह से ब्रेन से रिलेटेड परेशानियां बढ़ गई हैं। वेलनेसकॉन कोआर्डिनेटर डॉ। प्रवीन कटियार ने कहा कि इस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य लोगों को अवेयर कर बीमारियों से दूर रखना है। प्रोग्राम में रजिस्ट्रार डॉ। विनोद कुमार सिहं, डॉ। अवध दुबे, डॉ। संदीप सिंह, डॉ। शाश्वत कटियार, डॉ। ब्रजेश स्वरूप कटियार, डॉ। विवेक सिंह सचान, डॉ। संजय स्वर्णकार मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive