- डॉक्टर्स की क्लीनिकल ट्रेनिंग के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत सेंट्रल गवर्नमेंट की मदद से खुलेगा पहला इंस्टीटयूट

KANPUR: जीएसवीएम मेडिकल कालेज में मेडिकल स्टूडेंट्स और डॉक्टर्स की बेहतर ट्रेनिंग के लिए यूपी का पहला बेसिक क्लीनिकल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट खुलेगा। सेंट्रल गवर्नमेंट से इस बाबत मदद मिलेगी। मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डॉ.आरती लालचंदानी ने बताया कि इस इंस्टीटयूट को पायलट प्रोजेक्ट के तहत खोला जाएगा। जिसमें मेडिकल स्टूडेंट्स को क्लीनिकल साइड की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। अभी एमबीबीएस फाइनल ईयर में मेडिकल स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप के जरिए ट्रीटमेंट से जुड़ी बारीकियां सिखाई जाती हैं,लेकिन इस इंस्टीटयूट के बनने के बाद लाइफ सेविंग और ट्रीटमेंट पार्ट की हर जरूरी ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे बेहतर क्लीनिकल स्किल वाले डॉक्टर्स तैयार होंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए एमसीआई से भी बात चल रही है।

Posted By: Inextlive