-डीएम ने दिए आदेश, 30 और 31 जनवरी को एक साथ होगा आयोजन

kanpur@inext.co.in

KANPUR : 30 और 31 जनवरी को गंगा किनारे भव्य आयोजन किए जाएंगे। 30 की शाम को एक साथ 15 घाटों और 22 चबूतरों पर गंगा आरती की जाएगी। गंगा यात्रा के समापन के मौके पर बिठूर स्थित घाट पर गवर्नर आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ भी गंगा आरती करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य मिनिस्टर्स भी मौजूद रहेंगे। ट्यूजडे को कमिश्नर सुधीर एम बोबडे, डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी, आईजी मोहित अग्रवाल, एसएसपी अनंत देव ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

बोट से पहुंचेंगे मंच तक

निरीक्षण के दौरान ये निर्देश दिए गए कि गंगा बैराज से बोट के जरिए सभी गेस्ट मंच तक पहुंचेंगे। इसके लिए ये सुनिश्चित कर लिया जाए कि बोट की कमी न हो। बलिया और बिजनौर से चलकर आने वाली गंगा यात्रा का समागम गंगा बैराज स्थित कल्लू पुरवा गांव में होगा। यही पर भव्य आयोजन किए जाएंगे। इसमें 50,000 से ज्यादा लोग शामिल होंगे।

Posted By: Inextlive