स्टूडेंट्स व फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम पर फोकस किया जाएगा

KANPUR:

एचबीटीयू ने वेडनसडे को हिमांचल प्रदेश के राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज से एमओयू साइन किया है। अब एचबीटीयू के स्टूडेंट्स वहां जाकर और वहां के स्टूडेंट्स एचबीटीयू कैंपस में आकर पढ़ सकते हैं। यही नहीं फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम पर फोकस किया गया है। जिससे एक दूसरे के साथ मिलकर रिसर्च वर्क पर फोकस किया जा सकता है। यह जानकारी एचबीटीयू के वाइस चांसलर प्रो नरेन्द्र बहादुर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कुछ विदेशी एकेडमिक यूनिवर्सिटी से भी बातचीत चल रही है। जिसमें आस्ट्रेलिया, जर्मनी व चाइना की यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। गुरुवार को एमओयू राजीव गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर प्रो डीपी तिवारी व एचबीटीयू के रजिस्ट्रार प्रो। मनोज कुमार शुक्ला ने साइन किया।

Posted By: Inextlive