-एनजीटी के निर्देश पर नगर निगम सख्त, कूड़ा जलाते पकड़े गए कानपुराइट्स व नगर निगम कर्मचारी

KANPUR : सिटी में कूड़ा जलाने और कहीं भी फेंकते पकड़े जाने पर भ्,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अमित सिंह गौर ने एनजीटी के आदेशों का हवाला देते हुए बताया कि अगर किसी ने खुले में कूड़ा जलाया या फिर कूड़े को नालियों में फेंका तो उस पर भ्,000 का जुर्माना लिया जाएगा।

बॉक्स

इन नंबर पर करें कंप्लेन

अगर कोई पब्लिक प्लेसेस पर कूड़ा फेंकता है या जलाता है तो उसकी फोटो खींचकर नगर निगम के मोबाइल नंबर 8म्0क्80भ्भ्भ्भ् पर कोई भी वॉट्सऐप कर सकता है।

---------------

वसूला गया भ्,000 जुर्माना

आदेशों के साथ ही कूड़ा जलाने वालों पर कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है। जोन-ब् में फल विक्त्रेता शमशुद्दीन से कूड़ा जलाने पर भ्,000 रुपए का जुर्माना किया गया। इसी तरह जोन-फ् में जूही लाल कॉलोनी निवासी रामबाबू से क्,000 और हमीरपुर रोड, नौबस्ता निवासी किशोर पर ख् हजार का जुर्माना किया गया। जोन-ख् में पशुपतिनगर निवासी राजेश दिवाकर से क्00 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। जोन-ब् में सेनेटरी इंस्पेक्टर मंगल सिंह, जोन फ् में पवन सिंह और जोन म् में सेनेटरी इंस्पेक्टर दिलीप भारती से सड़क पर कूड़ा जलने के मामले में स्पष्टीकरण तलब किया है।

Posted By: Inextlive