- फैमली मेंबर्स ने सीनियर्स पर रैगिंग करते हुए छत से नीचे फेंकने का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई है रिपोर्ट

KANPUR: सीएसए यूनिवर्सिटी के सरोजनी नायडू हॉस्टल में छत से गिरी छात्रा के मैटर पर फ्राइडे को भी कोई ऑफिसर कुछ भी बोलने से बच रहा है। अब इस मैटर की जांच सीएसए की इंटर्नल कमेटी से कराने की तैयारी की गई है। कमेटी को कई सवालों के जवाब ढूढ़ने हैं। साथ ही पीडि़त छात्रा से भी बयान लिए जाएंगे। कमेटी को कितने दिन में रिपोर्ट देनी है, इसके लिए कोई डेट नहीं फाइनल की गई है।

पहले भी रैगिंग की घटनाए हो चुकीं

शिवली कानपुर देहात की रहने वाली दिव्या कमल ने सीएसए में बीएससी होम साइंस में एडमिशन लिया है। ट्यूजडे की नाइट में दिव्या कमल सरोजनी देवी हास्टल की छत से गिर गई। फैमली मेंबर्स का आरोप है कि छात्रा को सीनियर्स ने रैगिंग करते हुए छत से नीचे फेंक दिया। भाई ने नवाबगंज पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। फ्राइडे को हास्टल वार्डेन डॉ। मिथलेश वर्मा ने छात्रा से हैलट में मुलाकात की है। बता दें कि इसके पहले ब्वॉयज हास्टल में रैगिंग की दो घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन विवि प्रशासन ने कोई सख्त कारवाई नहीं की।

Posted By: Inextlive