-एयर क्वालिटी इंडेक्स में नंबर दो पर कानपुर, गाजियाबाद के बाद देश का सबसे पॉल्यूटेड सिटी

>kanpur@inext.co.in

KANPUR:

एक बार फिर कानपुर में पॉल्यूशन का लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। वेडनसडे को कानपुर देश का दूसरा सबसे पॉल्यूटेड सिटी बना। वेडनसडे को कानपुर में पीएम2.5 का स्तर 346 रहा। जोकि बेहद खराब माना जाता है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स में वेडनसडे को कानपुर से ऊपर गाजियाबाद रहा। वहीं शाम को सिटी के कई एरियॉज में पॉल्यूशन अपने मैक्सिमम लेवल पर पहुंच गया। एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर पॉल्यूशन सीवियर स्टेज में दर्ज किया गया। इस स्टेज के पॉल्यूशन में सामान्य लोगों को भी सांस से संबंधित प्रॉब्लम होने लगती है।

वेडनसडे को सबसे पॉल्यूटेड सिटीज-

गाजियाबाद-366

कानपुर-346

ग्रेटर नोएडा-340

यमुना नगर-340

भिवानी-338

पानीपत-334

(सीपीसीबी एक्यूआइर्1 डाटा)

-------------

स्मार्ट सिटी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर डाटा- (शाम 7.30 बजे)

रूमा इंडस्ट्रीयल एरिया-500

जाजमऊ पुरानी चुंगी-500

रामगोपाल चौराहा-500

कानपुर गंगाब्रिज-500

झांसी हाईवे-500

सनिगवां रोड-465

पीएसी मोड चौराहा-458

भैरोघाट -457

बर्रा चौराहा-444

ग्रीनपार्क चौराहा-437

रतनपुर पनकी-435

रावतपुर तिराहा-419

कर्नलगंज चौराहा-406

गोल चौराहा-404

गुरुदेव पैलेस चौराहा-398

बारादेवी चौराहा-396

मैनावती मार्ग-396

संगीत टाकीज चौराहा-393

नोट- सभी आंकड़े पार्टिकुलेटेड मैटर-2.5 के, इसका मानक स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।

Posted By: Inextlive