कानपुराइट्स के लिए खुशखबरी है. केडीए की जमीन पर आशियाना बनाने की आस पूरी होने वाली है.

-साउथ सिटी में जाह्वनवी, भागीरथी स्कीम में केडीए लांच करेगा 600 प्लॉट, 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी बुकिंग

-महावीर एक्सटेंशन योजना में 800 प्लॉट बेचने की तैयारी, बुकिंग से पहले डेवलपमेंट व‌र्क्स पूरे कर दिए जाएंगे

kanpur@inext.co.in
KANPUR : कानपुराइट्स के लिए खुशखबरी है। केडीए की जमीन पर आशियाना बनाने की आस पूरी होने वाली है। जाह्नवी, भागीरथी और महावीर नगर एक्सटेंशन योजना में 1400 प्लॉट बेचने की योजना केडीए लॉन्च करने जा रहा है। इसके लिए जमीन के रेट भी डिसाइड कर दिए गए हैं। 15 अगस्त से लोगों को फ‌र्स्ट फेज के तहत प्लॉट की बुकिंग भी शुरू की जा सकती है। योजनाओं में बुकिंग शुरू करने से पहले विकास कार्य पूरे कर दिए जाएंगे। बता दें कि काफी टाइम से केडीए के प्लॉट खरीदने को लेकर कानपुराइट्स वेट कर रहे थे।

दो साइज के प्लॉट
मिडिल इनकम ग्रुप वालों को ध्यान में रखकर केडीए ने योजना लॉन्च की है। जाह्नवी और भागीरथी योजना के फ‌र्स्ट फेज में 250 प्लॉट बेचे जाएंगे। यहां टोटल 600 प्लॉट बेचे जाने हैं। 90 से 112 वर्ग मीटर के प्लॉट 20,000 वर्ग मीटर की दर से बेचे जाएंगे। 18 लाख से 25 लाख के बीच में इस प्लॉट को लोग खरीद सकेंगे। वहीं महावीर एक्सटेंशन योजना में 800 प्लॉट केडीए बेचेगा। यहां 112 वर्ग मीटर प्लॉट के बेचे जा सकते हैं। यहां 24,200 प्रति वर्ग मीटर का रेट तय किया गया है।

फ्लैट को नहीं मिले रहे खरीददार
केडीए की सिग्नेचर सिटी, कोयला नगर, किदवई नगर, कल्याणपुर और शताब्दी नगर में लगभग 6,000 फ्लैट को कोई खरीदार नहीं मिल रहा है। यही कारण है कि केडीए ने अब प्लॉट बेचने का मन बनाया है। वहीं कानपुराइट्स भी प्लॉट खरीदने में ज्यादा इंट्रेस्ट दिखाते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए केडीए ने 15 अगस्त को आवासीय भूखंड योजना को लॉन्च करने का मन बनाया है।

 

स्कीम: जाह्ववी भागीरथी

600 टोटल प्लाट बेचे जाएंगे यहां

250 प्लॉट की फ‌र्स्ट फेज में बुकिंग

15 अगस्त से शुरू होगी बुकिंग

90 और 112 वर्ग मीटर के हैं प्लॉट

18 से 25 लाख रुपए में मिलेंगे

20 हजार रुपए वर्ग मीटर की दर से

स्कीम महावीर नगर एक्सटेंशन

800 टोटल प्लाट बेचे जाएंगे यहां

15 अगस्त से शुरू होगी बुकिंग

112 वर्ग मीटर एरिया के हैं प्लॉट

24 हजार 200 रुपए वर्ग मीटर है रेट

28 लाख रुपए लगभग में मिलेगा

Posted By: Inextlive