-सोने की तेजी से ज्वेलरी मार्केट की चमक फीकी, इंवेस्टर्स की चांदी

गोल्ड की तेजी ज्वेलरी मार्केट 'बोल्ड'

- 2000 से 19 साल में 10 गुना तक बढ़ गया सोने का भाव, बीते तीन महीने में अचानक आई तेजी ने ठंडा किया सर्राफा बाजार

-इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोत्तरी भी अहम वजह, ज्वेलर्स के मुताबिक, 50 फीसदी से ज्यादा गिर गई सेल, बाजार से गायब हुए कस्टमर्स

KANPUR: सोने के भावों में रिकॉर्ड तेजी ने सर्राफा बाजार को ठंडा कर दिया है। बीते तीन महीनों में ही गोल्ड के रेट्स में आई तेजी और इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोत्तरी ने सर्राफा कारोबार को तगड़ा झटका दिया है। इसी का असर है कि मौजूदा दौर में सर्राफा बाजार से कस्टमर गायब हैं। सर्राफा व्यापारियों की मानें तो मौजूदा हालात में बिक्री 50 फीसदी तक गिर गई है। जिस तरह से हालात बिगड़ रहे हैं उससे यह स्थिति और खराब होने की भी संभावना है। हांलाकि गोल्ड में इनवेस्टमेंट के लिहाज से इनवेस्टर्स के लिए यह तेजी फायदेमंद है।

इनवेस्टर्स की मौज

सोने के भावों में तेजी की बात करें तो बीते 21 दिनों में ही सोने के भाव 3000 रुपए से ज्यादा बढ़े हैं। ऐसे में इनवेस्टर्स को मात्र 21 दिनों में ही इनवेस्टमेंट का 9 परसेंट के हिसाब से रिटर्न मिला है। जबकि बैंकों में फिक्स डिपॉजिट सलाना ब्याज दर 6.5 से 7 फीसदी तक ही रह गई है।

Posted By: Inextlive