KANPUR : बिठूर में लाठी डंडे और हथियारों से लैस बदमाशों ने पैसेंजर्स से भरी बस पर धावा बोल दिया। बस में बैकुंठपुर निवासी मूलचंद्र 27 सितंबर को गांव के राम नारायण, दयाल सिंह समेत 45 यात्री सवार थे। वे 27 सितंबर को वैष्णोदेवी मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे। इसके लिए उन लोगों ने प्राइवेट बस बुक की थी। जिसका ड्राइवर लक्ष्मी नारायण था। ग्रामीणों का आरोप है कि ड्राइवर ने वैष्णो देवी मंदिर ले जाने के बाद और किसी मंदिर का दर्शन कराने से मना कर दिया। जिसे लेकर उन लोगों का ड्राइवर से झगड़ा हो गया था। ड्राइवर ने उन लोगों को देख लेने की धमकी दी थी। जब वे संडे को वापस लौटे तो रास्ते में लाठीडंडे से लैस कुछ लोग बस में चढ़ गए। यात्रियों का आरोप है कि ड्राइवर ने फोन कर साथियों को बुलाया था। इसके बाद उन लोगों ने यात्रियों को पीटते हुए डेढ़ लाख रुपये और अन्य सामान लूट लिया। यात्रियों का आरोप है कि उन लोगों ने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामले को दबाने के लिए मामूली धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली।

Posted By: Inextlive