- नई ओपीडी अब पूरी तरह से होगी फंक्शनल, बैठेंगे ज्यादा डॉक्टर्स

KANPUR: एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉजी की नई ओपीडी में अब डॉक्टर को दिखाने में वक्त कम लगेगा। नए ओपीडी कॉम्प्लेक्स को 15 सितंबर से पूरी तरह फंक्शनल कर दिया जाएगा। जिससे यहां ज्यादा कॉर्डियोलॉजिस्ट बैठ सकेंगे। अभी सिर्फ एक रूम में ही दो कॉर्डियोलॉजिस्ट या कार्डिएक सर्जन ओपीडी करते हैं। हफ्ते के दो तीन दिनों में तो ओपीडी में पेशेंट्स की तादात एक हजार भी पार कर जाती है। अब नई ओपीडी के पिछले हिस्से में भी डॉक्टर्स ओपीडी पेश्ेांट्स को देखेंगे। एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर डॉ.विनय कृष्णा ने बताया कि ओपीडी को सितंबर में पूरी तरह से फंक्शन कर दिया जाएगा.जिससे पेशेंट्स देखने की क्षमता बढ़ जाएगी।

हर वार्ड में होगी इर्को जांच

एलपीएस इंस्टीटयूट ऑफ कार्डियोलॉजी में जल्द हर वार्ड में ईको जॉच की सुविधा शुरू होगी। अभी हर फ्लोर पर सिर्फ पोर्टेबल एक्सरे की ही फैसेलिटी मिलती है,लेकिन ईकोकार्डियोग्राफी जांच भी जल्द हर वार्ड में उपलब्ध होगी। इसके लिए डॉक्टर्स की भी अलग से डयूटी लगाई जाएगी।

Posted By: Inextlive