KANPUR:

गंगा में लगातार बढ़ रहे जहर की जानकारी मिलने पर एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरमैन व रि। जज अरुण टंडन कानपुर पहुंचे। गंगा और पांडु नदी में गिर रहे ख्भ्00 करोड़ लीटर सीवेज का भी खुलासा हो गया। इस पर अरुण टंडन ने अपनी गहरी नाराजगी जताई और सख्त निर्देश दिए कि फ्0 अक्टूबर तक सभी नालों की सफाई पूरी हो जाए। वहीं पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को गंगा मैली करने पर नोटिस जारी कर जुर्माना करने के निर्देश दिए। साथ ही जल निगम जीएम से रिटेन मांगा कि लिखकर दें की कब काम पूरे होंगे। कमेटी में डीपी मथुरिया, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, एनएमसीजी और आरके सिंह, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड आदि मौजूद रहे।

सच बोलकर फंसे अधिकारी

कुछ दिनों पहले प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज सिंह ने जाजमऊ में ख्क्फ्म् मीटर सीवर लाइन सफाई का इंस्पेक्शन किया था। उन्हें ऑफिसर्स ने फ् दिन में काम पूरा होने की जानकारी दी थी। लेकिन चेयरमैन अरुण टंडन को उन्होंने क् महीने में काम पूरा होना बताया। इसमें अभी क्ख्00 मीटर लाइन की लाइनिंग और डिसिल्टिंग का काम अभी बाकी है। इस पर वह काफी नाराज हुए और कहा कि तब तक क्या टेनरी बंद रखी जाएंगी? आपकी वजह से टेनरी उद्योग बर्बाद हो रहा है।

--------------

Posted By: Inextlive