आई ब्रेकिंग

- कारगिल पार्क में घूमने से लेकर डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन के रेट 2 गुने तक बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया

- नगर निगम सदन में रखा जाएगा प्रस्ताव, गाय-भैंस रखने पर लगेगा 5,000 का जुर्माना, मोबाइल टॉयलेट भी होगा महंगा

- 168 करोड़ रुपए का नगर निगम के ऊपर कर्ज, रोड और नाली कंस्ट्रक्शन में होगी 6.50 करोड़ रुपए की कटौती

kanpur@inext.co.in

KANPUR : नगर निगम सदन इस बार कानपुराइट्स को 'महंगा' पड़ सकता है। रेवेन्यू बढ़ाने को लेकर हर बार की तरह इस बार भी कानपुराइट्स की जेब पर बोझ बढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। कारगिल पार्क में जहां घूमना दोगुना महंगा हो सकता है, वहीं गार्बेज कलेक्शन 3 गुना तक बढ़ सकता है। अब सिटी में अवैध रूप से गाय, भैंस, घोड़ा रखने वालों को भी 5,000 रुपए तक जुर्माना देना पड़ सकता है। इस बार सदन में 14.82 अरब का बजट रखा जाना है। अगर बजट प्रस्ताव पास हुए तो लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

कारगिल पार्क में घूमना महंगा

21 दिसंबर को होने वाले नगर निगम सदन में अगर ये प्रस्ताव पास होता है तो अब कानपुराइट्स को 5 की जगह 10 रुपए एंट्री फीस देनी होगी। वहीं बच्चों के लिए 3 की जगह 5 रुपए देने होंगे। वहीं डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन को लेकर यूजर चार्ज में भी 3 गुने से ज्यादा की बढ़ोत्तरी प्रपोज्ड की गई है। इसके अलावा रेंट प्रॉपर्टी के रेट भी नगर निगम बढ़ाने जा रहा है।

--------------

इनकम को लेकर चिंता

सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम अपनी इनकम को लेकर काफी चिंतित है। जो इनकम हो रही है वो कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में ही जा रही है। नगर निगम को हर महीने लगभग 33 करोड़ रुपए कर्मचारियों को सैलरी और पेंशन में खर्च करना पड़ता है। जबकि राज्य वित्त आयोग से नगर निगम को 21.20 करोड़ ही मिलते हैं, हर महीने नगर निगम को अपने पास से 9 करोड़ रुपए सैलरी में देने पड़ते हैं। ऐसे में डेवलपमेंट व‌र्क्स प्रभावित हो रहे हैं।

--------------

6.5 करोड़ की कटौती

सदन में प्रस्तावित होने वाले बजट में 14वें वित्त आयोग से खर्च होने वाले बजट में 6.5 करोड़ की कटौती की गई है। रोड और नाला-नाली निर्माण में 5 और 1.5 करोड़ की कटौती प्रस्तावित है। सलाह दी गई है कि अवस्थापना में इस बजट को शामिल कर डेवलपमेंट व‌र्क्स किए जाएं। जलकल के फाइनेंशियल ईयर 2019-20 के लिए प्रपोज्ड इनकम 164 करोड़ की है।

---------------

1 से 5 किमी। तक 3,000 रुपए 300 रुपए

5 से 10 किमी। तक 3,000 600 रुपए

10 से 15 किमी। तक 3,000 900 रुपए

----------------

कारगिल पार्क में घूमना होगा महंगा

कैटेगिरी एंट्री फीस पहले प्रस्तावित

1 व्यक्ति 5 रुपए 10 रुपए

1 बच्चा 3 5

पर मंथ 30 45

पर ईयर 300 450

--------------

जानवर रखने पर बढ़ेगा जुर्माना

कैटेगिरी मौजूद जुर्माना प्रस्तावित

गाय, भैंस, घोड़ा 1,000 रुपए 5,000 रुपए प्रति जानवर

गाय, भैंस, घोड़े के बच्चे, सुअर 1,000 2500 प्रति जानवर

--------------

हरियाली का बजट बढ़ा

सिटी में बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए नगर निगम ने उद्यान विभाग का बजट बढ़ाकर 3 से 10 करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव दिया है। जिससे सिटी में पार्क और ग्रीनरी को बढ़ावा दिया जा सके। वहीं स्पो‌र्ट्स एक्टिविटी के लिए एक करोड़ रुपए और कान्हा गौशला के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है।

---------------

वेस्ट कलेक्शन का यूजर चार्ज बढ़ेगा

कैटेगिरी मौजूदा चार्ज बढ़ा चार्ज

30 वर्ग मीटर बने घर 10 25

अदर रेजिडेंशियल 30 50

एचआईजी, हाउसिंग सोसाइटीज 50 100

रेजिडेंशियल व 20 वर्गमीटर की शॉप 30 100

20 वर्ग मी। से अधिक शॉप, ऑफिस 40 100

स्कूल, इंस्टीट्यूट, कोचिंग, पेट्रोल पंप, 500 600

नर्सिग होम आदि।

गवर्नमेंट ऑफिसेस, शॉपिंग कॉॅम्प्लेक्स, 1000 1250

हॉस्टल, रेस्टोरेंट, बस स्टॉप, लॉन आदि।

होटल, बैंक्वेट हॉल, सिनेमा हॉल, यूनिवर्सिटी, 2000 2500

मेडिकल कॉलेज, फैक्ट्री आदि

1000 वर्ग मीटर से अधिक में बनी कॉमर्शियल 5000 6000

बिल्डिंग आदि।

-----------------

मोबाइल टॉयलेट किराए पर लेना महंगा

डिस्टेंस रेंट डीजल

Posted By: Inextlive