रेलवे ने छठ पर पैसेंजर्स के लिए पूर्वाचल और बिहार की ओर जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।


कानपुर (ब्यूरो)। दीपावली के बाद छठ पर्व के पर रेलवे ने पैसेंजर्स लोड को देखते हुए रखते हुए विभिन्न रूटों में स्पेशल व सुविधा ट्रेन चलाने की प्लानिंग कर रहा है। खास तौर पर पूर्वाचल और बिहार की ओर जोन वाले पैसेंजर्स के लिए।इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी भी कर ली है। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक छठ के दौरान दिल्ली से पूर्वाचल क्षेत्र के लिए विभिन्न ट्रेनें चलाई जाएंगी।ट्रेनों में रिजर्वेशन की मारामारीइलाहाबाद डिविजन पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि पूर्वाचल क्षेत्र में छठ त्योहार बड़ी धूमधाम से बनाया जाता है। इस त्योहार में सम्मलित होने के लिए दूर-दूर से लोग अपने परिवार के पास वापस लौटते हैं। त्योहार के दौरान बिहार जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकटों की काफी मारा मारी रहती है।घाटों पर तैयारी शुरू
कानपुर साउथ सिटी में भी लाखों लोग धूमधाम से छठ पर्व मनाते हैं। इसके लिए पनकी नहर पर घाटों पर भव्य सजावट की जाती है। आकर्षक पूजा वेदियां भी बनाई जाती हैं। इस बार पर घाटों पर साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है। छठ मइया के भक्तों ने वेदियां बनाने का काम शुरू कर दिया है। प्रशासन की ओर भी नहर किनारे साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं।kanpur@inext.co.in

Posted By: Dheeraj Sharma