- समाधान दिवस पर चौबेपुर थाना पहुंचे कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा से मालौं गांव के लेखपाल की हुई कंप्लेन

kanpur@inext.co.in

KANPUR : सैटरडे को चौबेपुर थाने में कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा समाधान दिवस में सुनवाई के दौरान एक युवक ने मालौं गांव के लेखपाल पर सीधा आरोप लगाया। कहा कि काम करने एवज में 50,000 रुपए के डिमांड कर रहे हैं। इस पर कमिश्नर ने एसडीएम सदर को जांच के अादेश दिए।

नहीं पहुंचते अधिकारी

कमिश्नर ने अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया तो पता चला कि एसडीएम और सीओ स्तर के अधिकारी कभी समाधान दिवस में पहुंचते ही नहीं हैं। कमिश्नर ने जब चौबेपुर थानाध्यक्ष से पूछा कि आखिरी बार समाधान दिवस पर एसडीएम और सीओ कब आए थे, तो वह चुप्पी साध गए। यहां कमिश्नर को लेखपालों की कई शिकायतें मिली। कमिश्नर ने सभी लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्रों में रात में रुकने और सेम डे कंप्लेन के डिस्पोजल करने के आदेश दिए।

Posted By: Inextlive