-नौबस्ता गल्ला मंडी में होगी वोटों की काउंटिंग, सुबह 8 बजे से शुरू होगी गिनती, 12 बजे तक रिजल्ट आने की उम्मीद

kanpur@inext.co.in

KANPUR : थर्सडे को नौबस्ता गल्ला मंडी में वोटों की काउंटिंग होगी। सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होते ही गोविंद नगर में जीत की तस्वीर साफ होने लगेगी। जिस हिसाब से वोट पड़े है उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर 12 बजे तक जीत-हार का फैसला भी हो जाएगा। गोविंद नगर बाई इलेक्शन में मेल वोटर्स के मुकाबले 25,840 फीमेल वोटर्स ने कम वोट डाले। वहीं 1,21,084 टोटल वोट बाई इलेक्शन में पड़े, इसमें 73,462 मेल और 47,622 फीमेल वोटर्स शामिल हैं। कुल वोट का सिर्फ 33.70 परसेंट वोट ही टर्नआउट हो पाया था।

25 राउंड में होगी काउंटिंग

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर के मुताबिक काउंटिंग में 25 राउंड होंगे। नौबस्ता गल्ला मंडी में 14 टेबल पर वोटों की काउंटिंग होगी। लोकसभा इलेक्शन की तरह इस बार भी 5 ईवीएम और वीवीपैट में पड़े वोटों का मिलान किया जाएगा। इसकी वजह से रिजल्ट आने में टाइम लग सकता है। लेकिन उम्मीद है कि दोपहर 1 से 2 बजे कैंडिडेट को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive