सिटी में टूरिस्ट्स को अट्रैक्ट करने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत टूरिस्ट सर्किट डेवलप किया जाएगा। इसके तहत कानपुर आने वाले टूरिस्ट एक पैकेज में ही सभी टूरिस्ट प्लेसेस की सैर कराई जाएगी।


कानपुर (ब्यूरो)। इस प्रोजेक्ट के लिए 5 ई-बसें भी खरीदी जाएंगी। ट्यूजडे को स्मार्ट सिटी की बोर्ड मीटिंग में कमिश्नर की अध्यक्षता में इस प्रस्ताव को पास किया गया। इस टूरिस्ट सर्किट में बिठूर की बह्मा खूटी, धु्रव टीला, बाल्मिकी आश्रम, सीता रसोई, नानाराव पेशवा किला, परमट मंदिर, पनकी मंदिर आदि को शामिल किया गया है। स्मार्ट सिटी प्रभारी पूजा त्रिपाठी के मुताबिक इसके लिए फिलहाल बजट अलॉट कर दिया गया है। जल्द इस पर काम शुरू किया जाएगा। आने वाले टूरिस्ट्स को काफी कम रेट कानपुर के सभी टूरिस्ट प्लेस को घुमाया जाएगा। खरीदी जाएंगी 500 स्मार्ट वॉच
लखनऊ की तर्ज पर स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को स्मार्ट वॉच दी जाएंगी। इससे उनकी लोकेशन और काम की मॉनिटरिंग होगी। स्मार्ट वॉच को कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से ऑपरेट किया जाएगा। इससे सिटी में सफाई व्यवस्था मजबूत होगी और सफाई कर्मी काम में लापरवाही नहीं बरत सकेंगे। स्मार्ट वॉच का कॉन्सेप्ट बंगलुरू के युवाओं का स्टार्टअप है। इसे फ्री में लिया जाएगा, इसकी मेंटेनेंस और रिचार्ज कराने का जिम्मा कंपनी के पास रहेगा। बोर्ड मीटिंग में स्मार्ट सिटी के सीईओ व नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जलभराव के लिए पायलट प्रोजेक्ट


सिटी में बारिश में हो रहे जलभराव से बचने के लिए पायलट प्रोजेक्ट तैयार होगा। इसके लिए रानीघाट से ग्रीनपार्क तक ड्रेनेज सिस्टम डेवलप किया जाएगा। इसमें सक्सेस मिलेगी तब ही इसे वीआईपी रोड और सिटी के अन्य जलभराव वाले इलाकों में यह सिस्टम लगाया जाएगा। अब गार्बेज का डिस्पोजल भी अभी तक स्मार्ट सिटी में गार्बेज का कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन शामिल था। लेकिन अब स्मार्ट सिटी के तहत इसका डिस्पोजल भी किया जाएगा। इसके लिए अगल से प्लांट भी नगर निगम लगाएगा। 90 करोड़ रुपए से कूड़ा कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन डेवलप किया जा रहा है। सीएंडडी प्लांट लगाया जाएगा स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम कानपुर में पहला कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेशन (सीएंडडी) प्लांट लगाएगा। इसके लिए जगह ढूंढी जा रही है। एनजीटी की सख्ती को देखते हुए भी इस प्लांट को सिटी में डेवलप किया जाना था। अब इसे स्मार्ट सिटी के तहत डेवलप किया जाएगा। मोतीझील में मार्केट पर फैसला नहीं मोतीझील ग्राउंड में अंडर ग्राउंड पार्किंग के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इसमें 2 मंजिला पार्किंग बनाई जाएगी। लेकिन पालिका बाजार पर फैसला लैंड यूज की जांच होने के बाद ही लिया जाएगा। इसके लिए 50 करोड़ का बजट रखा गया है।

सिटी डिजास्टर प्लान पर होगा काम सिटी में नैचुरल डिजास्टर से बचने के लिए अभी तक कोई प्लान नहीं है। इसको लेकर अब सिटी डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान को तैयार कर इसके लिए इक्यूपमेंट भी खरीदे जाएंगे। इसके लिए अलग से ट्रेनिंग सेंटर भी डेवलप होगा।स्मार्ट सिटी में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग 34 करोड़ से बन रही सिटी की पहली स्मार्ट रोड बारिश को पानी भी सहेजगी। इसके लिए रोड में जगह-जगह रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। नए डायरेक्टर हुए नियुक्त केडीए के नए टाउन प्लानर आशुतोष कुमार को कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है। मौजूदा डायरेक्टर जेपी दुबे रिटायर होने की वजह से वे कार्यमुक्त हो गए हैं। ये प्रस्ताव भी हुए पास -एएनडी कॉलेज में ई-पाठशाला डेवलप की जाएगी। -पनकी गौ संरक्षण केंद्र में बायोगैस प्लांट लगाया जाएगा। -पालिका स्टेडियम में इंडोर नेट प्रैक्टिस ग्राउंड के तौर पर डेवलप होगा। -कंपोस्ट थीम पार्क को डेवलप करने के लिए प्रस्ताव पास हुआ।-नगर निगम फाइलों का डिजिटाइज किया जाएगा। kanpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive