- शादी, टूर आदि के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कर सकते रेलवे के सैलून की बुकिंग

- फ‌र्स्ट एसी की 18 बर्थ के बराबर है सैलून का फेयर, लग्जरी फैसिलिटी के लिए अलग चार्ज

KANPUR। आप अपने टूर व शादी को यादगार बनाना चाहते है तो इसके लिए रेलवे आपको लग्जरी सैलून अवेलेबल करा रहा है। लग्जरी सैलून के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुंिकंग चालू है। सैलून का फेयर फ‌र्स्ट एसी की 18 बर्थ के साथ ही अन्य लग्जरी फैसिलिटीज के लिए अलग से चार्ज पे करना होगा। अब पहले की तरह नहीं बल्कि नए रंग रूप में इन सैलून को डेकोरेट किया गया है। लंबी दूरी पर घूमने व अन्य समारोहों के लिए अब लग्जरी सैलून की बुकिंग लगातार बढ़ रही है।

नए अंदाज में डेकोरेट किया

आईआरसीटीसी पीआरओ सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि रेलवे जीएम व डीआरएम जिस स्पेशल लग्जरी सैलून में सफर करते हैं। उन्हीं सैलून को नए अंदाज में डेकोरेट किया गया है। आईआरसीटीसी आफिसर्स के मुताबिक लग्जरी सैलून बुक करना काफी मंहगा पड़ता है। सैलून बुकिंग को और बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड इन सैलून के फेयर के अलावा लगने वाले अन्य चार्ज में रिलीफ दे सकता है।

- पूरे देश में इंडियन रेलवे के पास 336 लग्जरी सैलून हैं

- 200 सैलून रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को सौंपा है।

- रेलवे बोर्ड ने रेलवे की आय बढ़ाने के लिए लिया डिसीजन

- जीएम व डीआरएम इन सैलून में इंस्पेक्शन के लिए निकलते है।

- सैलून का इंटीरियर लुक लग्जरी होटल के रूम जैसा लगता है

- 5 सैलून एनसीआर जोन में हैं, 1 सैलून इलाहाबाद डिवीजन में

'' लग्जरी सैलून को बुक करने में लगने वाले अतिरिक्त चार्ज से राहत देने के लिए रेलवे बोर्ड जल्द कुछ निर्णय ले सकता है।

सिद्धार्थ सिंह, पीआरओ, आईआरसीटीसी

Posted By: Inextlive